बिहार

bihar

कोलकाता फ्लिपकार्ट डकैती कांड में लखीसराय से युवक गिरफ्तार, 3.7 लाख रुपये भी बरामद

By

Published : Apr 7, 2021, 5:03 PM IST

पश्चिम बंगाल पुलिस ने हलसी खान टोला से एक युवक को 3 लाख 70 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. युवक पर कोलकाता स्थित फ्लिपकार्ट के ऑफिस में हुई 28 लाख रुपये की लूट में शामिल होने का आरोप है.

Lakhisarai
Lakhisarai

लखीसराय: जिले के हलसी थाना क्षेत्र के हलसी खान टोला से पश्चिम बंगाल पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से एक युवक को गिरफ्तार किया. कोलकाता के साउथ पोर्ट इलाके में 28 लाख रुपये की लूट हुई थी. इस युवक पर इस लूटकांड में शामिल होने का आरोप है.

ये भी पढ़ेंः वेतन के बदले मांग रहे थे रिश्वत, निगरानी ने चिकित्सा पदाधिकारी और क्लर्क को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार युवक हलसी थाना क्षेत्र के हलसी खान टोला निवासीअमजद खान बताया जा रहा है. दरअसल, पश्चिम बंगाल के कोलकाता अंतर्गत साउथ पोर्ट स्थित फ्लिपकार्ट के ऑफिस में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें 28 लाख रुपये की लूट हुई थी.

कांड के 7 अभियुक्तों में अमजद खान का भी नाम शामिल है. उसके पास से लूट के 3 लाख 70 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. हलसी थाना प्रभारी श्री कुमार ने इसकी पुष्टि की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details