बिहार

bihar

Lakhisarai News: मुंगेर DIG संजय कुमार ने नक्सल खात्मा और सर्च अभियान को लेकर की बैठक, अधिकारियों को दिया निर्देश

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 21, 2023, 2:12 PM IST

लखीसराय में लगातार नक्सलियों की गतिविधि और उनके मनसुबे को खत्म करने को लेकर तीन जिले के एसपी के साथ मुगेंर प्रक्षेत्र के डीआईजी संजय कुमार लखीसराय पहुंचकर महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर..

मुंगेर डीआईजी ने क्राइम मीटिंग
मुंगेर डीआईजी ने क्राइम मीटिंग

लखीसराय:बिहार के लखीसराय में आज मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी संजय कुमार पहुंचे. जहां उन्होंने नक्सल को लेकर अतिथि मंथना भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक की. जिसमें आसपास के जिलों के पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में लखीसराय, जमूई और मुंगेर के नक्सल प्रभावित इलाके में बसने वाले लोगों को विकास योजनाओं में जोड़ने और भारत सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं से जागरूक करते हुए मुख्यधारा में जोड़ने समेत नक्सलियों के हर गतिविधियों को नस्ताबुत करने, सर्च अभियान के तहत सावधानियों बरते हुए नक्सल को खात्मा करने पर विचार किया गया.

ये भी पढ़ें-मुंगेर की सड़कों पर आधी रात गश्त करने निकले DIG, आधिकारियों को दिये कई निर्देश

मुंगेर डीआईजी ने की बैठक: बैठक में मुंगेर डीआईजी के अलावा लखीसराय के एसपी पंकज कुमार, जमुई के एसपी शोर्य सुमन, मुंगेर एसपी जग्गुनाथ रेड्डी, लखीसराय नक्सल प्रभावित इलाके अभियान एएसपी मोती लाल, एसएसबी 16वीं बटालियन के कमान्डेट मनीष कुमार, 32 बटालियन के सहायक कमांडेंट शिवम कुमार, एसटीएफ जमालपुर के डीएसपी सुनील कुमार, लखीसराय एएसपी सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रौशन कुमार, के अलावा अन्य नक्सल प्रभावित इलाके के एसएचओ और विशेष अभियान दल के अधिकारी शामिल हुए.

"हर माह की तरह इस बार कुछ विशेष नक्सल को लेकर महत्वपूर्ण बैठक सभी अधिकारियों के बीच चली है. जिसमें गतिविधियों एवं सर्च अभियान में किन बातों को लेकर सावधानियां एवं अन्य कठिनाइयों से निपटने को लेकर विचार विमर्श किया गया है. बैठक में कई अधिकारी सहित तीन जिलों के एसपी के साथ बैठक कर कई आदेश जारी किया गया है."- संजय कुमार, डीआईजी, मुंगेर

आरपीएफ ने मनाया स्थापना दिवस: इधर, बुधवार को किऊल आरपीएफ ने 89 वां स्थापना दिवस मनाया, जिसकी तैयारी पुरे किउल में तैनात आरपीएफ के कर्मचारी ने बड़े ही उत्साह के साथ किउल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के अगुवाई में मनाया गया. लखीसराय के प्रसिद्ध विद्यालय कनीराम खेतान उच्च विधालय में आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के नेतृत्व में पूरे दल बल के साथ पहुंचकर स्थापना दिवस मनाया.

आरपीएफ स्थापना दिवस

चलाया गया जागरूकता अभियान: क्लास 9 से 12 तक के बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाते हुए आरपीएफ और रेल के बारे में बच्चों को बताया गया. रेल से जुड़े कई अपराध और इससे बचने के उपाय, नियम और रेल में यातायात करते समय कुछ सावधानियों के बारे में बताया गया. इस मौके पर आरपीएफ के कर्मी शिव शंकर कुमार, राजेन्द्र कुमार, निरंकार तिवारी जबकि स्कूल के प्रधानाध्यापक जीलेश्वर पंडित, सहायक विनय कुमार सहित अन्य शिक्षक सहित अन्य गर्ल्स और स्टूडेंट विद्यार्थी मौजूद रहे.

"वर्तमान परिस्थितियों में रेल से जुटे कई मसले पर आज रेल विभाग आरपीएफ ने 89वां वर्षगांठ के तौर पर लखीसराय स्थित कनीराम खेतान उच्च विद्यालय के क्लास 9 से 12 वीं के बच्चों को अभी रेल यात्रा में किन सावधानियों पर ध्यान देना है और किन अपराध से बचना है, इसको लेकर जागरूक चलाया गया है. इस मौके पर कई आरपीएफ के कर्मी एवं बच्चों की उपस्थिति भी रही है."- अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर, आरपीएफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details