बिहार

bihar

लखीसराय: पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर बैठक

By

Published : Jan 26, 2021, 8:41 PM IST

लखीसराय के गोपाल प्रसाद आर्य भवन में आज ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के बैनर तले एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला सचिव आत्मानंद सिंह ने की. बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर चर्चा की गई.

लखीसराय
लखीसराय

लखीसराय: जिले के गोपाल प्रसाद आर्य भवन में आज ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के बैनर तले एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला सचिव आत्मानंद सिंह ने की. बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर चर्चा की गई.

पत्रकार संगठन को मजबूत करना उद्देश्य
पत्रकार संगठन को मजबूत करने और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर बैठक की गई. इस मौके पर जिला अध्यक्ष गोपाल प्रसाद आर्य ने बताया कि आगामी 5 मार्च को एसोसिएशन का स्थापना दिवस है. जिसे मधेपुरा जिले में मनाया जाएगा. इसे लेकर पूरे बिहार में जोर शोर से तैयारी चल रही है. एसोसिएशन के बिहार अध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बिहार के सभी पत्रकार को एकत्रित कर एकता का परिचय देंगे.

ये भी पढ़ें-लखीसराय: CS ने सूर्यगढ़ा PHC का किया निरीक्षण, खामियां देख कर्मचारियों को लगाई फटकार

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर चर्चा
बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर एक अगाज किया जाना है. जिसको लेकर बिहार के सभी पत्रकार मौजूद रहेंगे. इस पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों को भी सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें करीब 500 पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा. इस बैठक के मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, संजीव कुमार सिंह, सुजीत कुमार मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details