बिहार

bihar

लखीसराय में टोटो ड्राइवर ने महिलाओं से की लूटपाट, भागते समय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

By

Published : Nov 22, 2022, 5:11 PM IST

लखीसराय में लूटपाट करने वाले अपराधी गिरफ्तार

बिहार के लखीसराय (Lakhisarai Crime News) में एक टोटो चालक ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर दो महिलाओं से लूटपाट की. इस अपराधियों ने महिला से 40 हजार रुपए लूट लिए. लेकिन लोगों ने भाग रहे अपराधियों को पकड़ लिया. पढ़ें पूरी खबर...

लखीसरायः जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. आए दिन लूट छिनतई आम बात हो गई है. ताजा मामला अभयपुर मेदनीचौकी का है. जहां एक टोटो चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट (Loot In Lakhisarai) की. लूटेरों ने दो महिला से 40 हजार रुपए की लूट की. लेकिन घटना अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों को लोगों ने पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने टोटो चालक और उसके चार साथी जिसमें तीन किशोर को हथियार के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ेंःवैशाली के दियारा में देसी कैसीनो का भांडाफोड़, जुए के अड्डे पर होता था लाखों का गेम

मुंगेर जा रही थी महिलाः घटना की पुष्टि करते हुए पीरीबाजार थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि सोमवार को लखीसराय के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गोदाम टोला के मिथुन मंडल की पत्नी रूबी देवी एवं देवेंद्र मंडल की पत्नी रूना देवी टोटो पर बैठकर मुंगेर हेमजापुर जा रही थी. जिस टोटो से जा रही थी उसका चालक बरियार निवासी मुरारी मंडल के पुत्र अंकित कुमार था. टोटो में बैठी महिलाओं के पास पैसे रहने की बात सुनकर टोटो चालक ने अपने साथियों को बुला लिया और लूटपाट की.

घटना को अंजाम देकर फरारः पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने मुंगेर के वरियारपुर सुनसान जगहों पर अपने साथियों को बुला लिया. घटना को अजांम देते हुए पांच लुटेरे उक्त महिलाओं से रुपये, मोबाइल एवं जेवरात की लूट लिए. घटना के दौरान एक बाइक सवार को आते देख जिसे पुलिस समझकर तीन लुटेरे बाइक से मेदनी चौकी की और दो अन्य कहीं और भाग गए. पीड़ित महिला ने बाइक चालक से आपबीती बताई.

लोगों ने पकड़ाःघटना की जानकारी मिलने के बाद बाइक सवार ने मेदनीचौकी की तरफ किसी व्यक्ति को फोन कर कहा कि बाइक सवार तीन अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहा है. जिसकी सूचना पर भाग रहे तीनों अपराधियों को मिल्की ढाला के आसपास लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद उक्त महिलाओं से उसकी पहचान कराई गई. मेदनी चौकी थाना को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया. तीनों किशोर अभयपुर कसबा के हैं. जिसके पास से एक कट्टा बरामद किया गया है. तीनों के निशानदेही पर टोटो चालक व एक अन्य को पकड़ा गया.

'' लूट की घटना के बाद लोगों के द्वारा अपराधियों को पकड़ने की जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर पहुंच टोटो चालक सहित पांच को हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें तीन किशोर है. सभू से पूछताछ हो रही है. ''-अवधेश कुमार, थानाध्यक्ष, पीरीबाजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details