बिहार

bihar

हर घर तिंरगा को लेकर कजरा के एस.एस.बी ने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : Aug 9, 2022, 5:33 PM IST

एस.एस.बी ने निकाला फ्लैग मार्च
एस.एस.बी ने निकाला फ्लैग मार्च

लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित इलाके (Naxal affected areas of Lakhisarai district) में रह रहे एस.एस.बी के जवानों, समाजसेवियों और स्कूली छात्रों ने मंगलवार को तिरंगा फहराने को लेकर एक अभियान के तहत कजरा के बाजार में रैली निकाली.

लखीसराय :कजरा थाना के क्षेत्र के सहमालपुर हाई स्कूल में रह रहे एस.एस.बी के जवानों की ओर से हर घर तिरंगा फहराने को लेकर जागरूकता अभियान (Awareness campaign for hoisting the tricolor at every house) चलाया गया, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं के अलावा मुखिया, सरपंच, जनप्रतिनिधि और समाज के लोगों ने भाग लिया. लोगों ने एसएसबी के जवानों के साथ एकजुट होकर हाथ में तिंरगा लेकर बड़ी संख्या में गांव-गांव जाकर जनता को जागरूक किया. साथ ही यह भी बताया कि 13 से लेकर 15 अगस्त तक लोग अपने घरों, संस्थानों और कार्यालयों में तिंरगा फहरायें. इसमें शामिल लोगों ने 'भारत माता की जय' का नारा भी लगाया.

बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भी लिया भाग :इस संबध में कजरा एस.एस.बी कमांडेट शिवम मिश्रा ने बताया कि 32 बटालियन एस.एस.बी के कमांडेट (Commandant of 32 Battalion SSB) ललित कुमार के निर्देशन में हमारे स्तर से हर घर तिरंगा फहराने को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई. इस अभियान में बड़ी संख्या में समाजिक कार्यकर्ता, स्कूली छात्र - छात्राएं और एस.एस.बी के जवानों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें :- 'हर घर तिरंगा' अभियान में जीविका दीदी ले रही हैं बढ़ चढ़कर हिस्सा

हर घर तिरंगा फहराने के लिए किया गया जागरूक: ये जो फ्लैग मार्च जागरूकता अभियान चलाया गया वह कजरा के नरोत्तम पुर हाई स्कूल के परिसर से शुरू हुआ जो कि कजरा बाजार, रेलवे स्टेशन और अरमा गांव तक गया. साथ ही लोगों को बताया कि 15 अगस्त को हर घर में तिरंगा फहरायें ताकि केन्द्र सरकार की ओर से लिए गए संकल्प को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री के सपने को साकार किया जा सके. इसके लिए हमलोग अपने घर पर तिरंगा फहरा कर आजादी के अमृत महोत्सव में भाग लें.

ये भी पढ़ें :-हर घर तिरंगा अभियान: ITBP की महिला जवानों ने 17000 फीट की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details