बिहार

bihar

लखीसराय DM ने अशोक धाम मंदिर में झुकाया सिर, जिला वासियों से किया कोरोना नियम पालन करने की अपील

By

Published : Jul 22, 2020, 3:50 AM IST

Updated : Aug 18, 2020, 5:55 PM IST

लखीसराय
लखीसराय ()

मंदिर का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने बताया का उन्हें यहां आकर काफी अपनापन महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण एक चुनौती बना हुआ है. उन्होंने लोगों से सरकारी नियमों और कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

लखीसराय:कोरोना संक्रमण के बीच जिले के नए डीएम संजय कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद इलाके के मशहूर शिव मंदिर अशोक धाम पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने भगवान भोलेनाथ के सामने सिर झुकाकर जिले की खुशहाली की कामना भी की. इस दौरान उनके साथ एसडीओ, डीपीएम, डीएसपी सहित जिला जन संपर्क अधिकारी मौजूद रहे.

'सरकारी नियमों का पालन करें जिलावालसी'
मंदिर का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने बताया का उन्हें यहां आकर काफी अपनापन महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण एक चुनौती बना हुआ है. इसको लेकर बिहार सरकार ने पूरे बिहार में लॉकडाउन लागू किया है. उन्होंने लोगों से सरकारी नियमों और कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. मंगलवार तक प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 28 हजार की संख्या को पार कर चुका था. जबकि, 198 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं बात अगर पूरे देश की करें तो यहां संक्रमण का आंकड़ा 11 लाख की संख्या को पार कर चुका है. वहीं, अब तक 28 हजार से अधिक लोग काल के गाल में समा चुके हैं.

Last Updated :Aug 18, 2020, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details