बिहार

bihar

लखीसराय: अगलगी में 5 घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति खाक

By

Published : May 19, 2021, 5:51 PM IST

सूर्यगढ़ा प्रखंड में घास में आग लगने से का मानुचक गांव का 5 घर जलकर राख हो गए. अगलगी के कारण लाखों का नुकसान की बात सामने आ रही है.

घर में लगी आग
घर में लगी आग

लखीसराय:सूर्यगढ़ा प्रखंड के मानूचक बिंद टोली गांव में आज दिन के लगभग 12:30 बजे के आसपास किसी ने घास में आग लगा दिया था. जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटेंइतनी तेज थी कि 5 घरों को अपने आगोश में लिया. जिससे घर जलकर राख हो गए.

इसे भी पढ़ें:व्यापार मंडल में रहस्यमय तरीके से लगी आग, साक्ष्य को मिटाने की साजिश की ओर है इशारा

दमकल विभाग को भी नहीं मिली कामयाबी
बता दें कि पछुआ हवा चलने के कारण आग की लपटें अधिक तेज हो गई. वहीं सदानंद महतो और भूसी महतो का घर जलकर राख हो गया. जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है. घटनास्थल पर तत्काल दमकल आकर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग बुझाने में कामयाबी नहीं मिल सकी.

ये भी पढ़ें:रोहतास: जेनरल स्टोर में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख

5 घर जलकर राख
ग्रामीणों ने किसी तरह बोरिंग और नाले के गंदा पानी से आग बुझाने का प्रयास किया. लगभग 30 मिनट तक आग बुझाने का कार्य चलता रहा. तब कहीं आग पर काबू पाया गया. इस संबंध में सूर्य प्रखंड के सीईओ ने बताया कि 5 घर जले हैं. मामले की जांच की जा रही है. जांच होने के बाद उचित मुआवजा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details