बिहार

bihar

कोरोना गाइडलाइन पालन की अपील करते रहे स्वास्थ्य मंत्री, उसी सभा में उड़ती रही नियम की धज्जियां

By

Published : Oct 3, 2021, 7:57 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को किशनगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में एक बार फिर कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, गाइडलाइन का पालन अवश्य करें. हालांकि उनके ही कार्यक्रम में गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

मंगल पांडे तीन दिवसीय दौरे पर रविवार किशनगंज पहुंचे
मंगल पांडे तीन दिवसीय दौरे पर रविवार किशनगंज पहुंचे

किशनगंज: बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey In Kishanganj) रविवार को विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किशनगंज पहुंचे. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राज्य में कोरोना के फिलहाल 43 एक्टिव केस हैं. हम लोगों ने कोरोना पर नियंत्रण पाया है, लेकिन अभी हमें सचेत रहने की जरूरत है. सभी लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. लोगों को अभी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : 'एक अधूरा.. दो से पूरा', इसी मंत्र से जीत सकेंगे कोरोना से जंग: स्वास्थ्य मंत्री

वहीं आयोजित कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं पहनने के सवाल पर मंगल पांडे ने कहा कि हम तो लोगों से अनुरोध ही कर सकते हैं. मंच से अपने संबोधन में लोगों को कोरोना नियमों के पालन के लिए कहा है. बता दें कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तीन दिवसीय दौरै के तहत किशनगंज पहुंचे हैं. भाजपा कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया.

देखें वीडियो

इस दौरान मंगल पाडे के कार्यक्रम में कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई और मंत्री जी चुपचाप बैठकर पूरा नजारा देखते रहे. इस दौरान पूरा हॉल खचाखच लोगों के भरा था. जिसमें कई लोग ना तो मास्क पहने थे और ना ही सामाजिक दूरी का पालन करते नजर आए. वहीं इस कार्यक्रम में बिहार विधान पार्षद डॉ. दिलीप जायसवाल, जिला परिषद चैयरमेन फरहत फातमा, नगर परिषद के चेयरमैन हीरा पासवान और शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : पत्रकारों का सवालः 'सर.. नीति आयोग की रिपोर्ट पर क्या कहेंगे?' स्वास्थ्य मंत्री का जवाब- 'चलिए ना..'

ABOUT THE AUTHOR

...view details