बिहार

bihar

खगड़ियाः जमीनी विवाद में युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Sep 15, 2019, 3:18 PM IST

खगड़िया के अलौली थाना के गढ़बन्नी गांव में जमीनी विवाद को लेकर अपराधियों ने श्रवन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी.

जमीनी विवाद में युवक की हत्या

खगड़ियाः 7 नदियों से घिरा होने के कारण अक्सर इस जिले में भूमि विवाद में झगड़े होते रहते है. जिसके कारण लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं और हत्या कर देते हैं. अलौली थाना क्षेत्र के गढ़बन्नी गांव के एक युवक की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.
जमीनी विवाद में हत्या
खगड़िया के अलौली थाना के गढ़बन्नी गांव में जमीनी विवाद को लेकर अपराधियों ने श्रवन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना उस समय की है जब मृतक अपने भाई के साथ श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए ससुराल जा रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे गोली मार दी. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया.

जमीनी विवाद में युवक की हत्या
पुलिस घटना को मान रही संदिग्ध
मृतक के भाई का कहना है कि हम दोनों साथ जा रहे थे. तभी किसी ने भाई पर गोली चला दी. जिसके बाद भाई की मौत हो गई. वहीं पुलिस इस घटना को संदिग्ध मान रही है. पुलिस का कहना है कि एफएसएल की टीम के जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
Intro:खगड़िया 7 नदियों से घिरा होने के कारण यहाँ अक्सर भूमि विवाद में झगड़े होते रहते है ।और जिसके कारण एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते है।और हत्या हो जाती है ।ताजा मामला अलौली थाना क्षेत्र के गढ़मोहनी गांव के सरवन यादव की गोली मार कर हत्या कर अपराधी भाग गए पुलिस मामले की जांच कर रही है।Body:खगड़िया के अलौली थाना के गढ़बन्नी गांव में जमीनी बिबाद को लेकर एक युवक श्रवन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय की है जव मृतक अपने भाई के साथ श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए ससुराल जा रहा था इसी दौरान कुछ लोगों ने गढ़बन्नी गांव के पास गोली मारी दिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है। एक ओर जहां मृतक के भाई ने बताया कि वह खुद भाई के साथ जा रहा था और उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। वहीं पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। उनका कहना है एफएसएल की टीम के के जांच रिपोर्ट पर ही कुछ कहा जा सकता है।
BYTE
रणबीर यादव, मृतक के भाई
राजकुमार राज ASP अभियानConclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details