बिहार

bihar

VIDEO : खगड़िया में गेहूं के खेत में लगी आग, सैकड़ों एकड़ की फसल जलकर राख

By

Published : Apr 4, 2022, 8:36 PM IST

खगड़िया में गेहूं की फसल  में आग लगी
खगड़िया में गेहूं की फसल में आग लगी

खगड़िया में आग लगने (fire broke out in Khagaria) से सैकड़ों एकड़ की फसल जलकर राख हो गई. तेज हवाओं और गर्मी ने आग को और भड़का दिया. किसानों ने अपनी फसल को इस तरह से बर्बाद होता देख आग पर काबू पाने की जी तोड़ कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. पढ़ें पूरी खबर...

खगड़िया:चिलचिलाती धूप और तेज हवाओं के कारण गेहूं की फसल में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. ताजा मामला खगड़िया जिला का है. जहां आग लगने से सैकड़ों एकड़ में फैली गेहूं की फसल जलकर राख (wheat crops field caught fire) हो गई. जिसे देख किसान के आंसू छलक उठे. अपने फसल को बचाने के लिए किसानों ने आग बुझाने की कोशिश भी की. लेकिन तेज हवाओं के कारण आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. इस हादसे में किसानों के लाखों का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें:औरंगाबाद: असामाजिक तत्वों ने खलिहान में लगाई आग, लाखों का नुकसान

आग पर काबू नहीं पाया जा सका: जानकारी के मुताबिक घटना परवत्ता प्रखण्ड के डुमरिया बुजुर्ग दियारा क्षेत्र की है. यहां गेहूं की सैकड़ों एकड़ में फैली फसल में आग लग गई. दियारा क्षेत्र होने के कारण दमकल की गाड़ियां नहीं आ सकती. जिसके बाद किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग की लपटे इतनी ऊंची उठ रही है कि कोई भी आसपास जाने की हिम्मत नहीं दिखा पा रहा है.

किसानों के अरमानों पर फिरा पानी:किसानों के अनुसार गेहूं की फसल पककर तैयार थी. लेकिन फसल की कटाई करने के पहले ही आग लग गई. इस घटना में लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. अपने खेत को जलता देख किसानों के आंख से आंसू छलक उठे. अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल प्रशासन की तरफ से भी किसानों को किसी प्रकार की मदद उपलब्ध कराने की घोषणा नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें:बिहार के कटिहार में भीषण अगलगी, आग बुझाने में जुटी दमकल की 6 गाड़ियां

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details