बिहार

bihar

खगड़िया: तालाब से महिला का शव बरामद, कलेक्शन एजेंट की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jan 13, 2021, 2:47 PM IST

जिले में दो लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. जहां पहली घटना में एक नन बैंकिग कंपनी के कलेक्शन एजेंट की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वहीं, दूसरी घटना में महिला के शव देखने से लगता है कि हत्या कर शव को छिपाने के लिए तालाब में डाल दिया गया था.

खगड़िया
दो हत्याओं से इलाके में दहशत

खगड़िया: अलग-अलग दो थाना इलाके में दो लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी है. पहली घटना पसराहा थाना इलाके के बंदेहरा गांव की है. जहां एक नव विवाहिता का शव तालाब में तैरता मिला है. वहीं, दूसरी घटना गणगौर थाना इलाके की है. जहां एक बैंक के कलेक्शन एजेंट की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है.

गोली मारकर हत्या
खगड़िया में बैखौफ बदमाशों ने एक नन बैंकिंग कंपनी के कलेक्शन एजेंट की गोली मारकर हत्या कर दी है. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है और कैश लूटकर फरार हो गए.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना गंगौर ओपी के जलकोड़ा हाई-स्कूल के नजदीक की है. गंगौर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया है. गुस्साए ग्रामीणों ने खगड़िया बखरी पथ को जाम कर आगजनी कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.

दो हत्याओं से इलाके में दहशत

पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना के संबंध मे बताया जाता है कि मृतक बबलू मालाकार एक नन-बैंकिंग कंपनी लोटस का कलेक्शन एजेंट था. रोजाना की तरह वह जलकोड़ा बाजार से कैश का कलेक्शन करके घर लौट रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. मृतक के परिजनों की मानें तो वह नन बैंकिग कंपनी का कलेक्सन ऐजेंट था और उसके पास से रूपये मोबाइल और जरूरी कागजात गायब हैं. हालांकि, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

तालाब से महिला का शव बरामद
खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के बंदेहरा गांव के एक तालाब में तैरते हुए एक महिला का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई . जिसके बाद पुलिस मोके पर पहुंच कर शव को तालाब से निकाल लिया है.

शव की शिनाख्त नहीं
महिला के शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पायी है. शव की पहचान होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि महिला कहां की रहने वाली थी और घटना की वजह क्या थी. हालांकि, शव देखने से लगता है कि हत्या कर शव को छिपाने के लिए तालाब में डाल दिया गया था.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details