बिहार

bihar

खगड़िया: ससुराल में एक युवक की संदेहास्पद मौत

By

Published : May 22, 2020, 4:41 PM IST

बताया जाता है कि मृतक के बहन की शादी भी उसके ससुराल के परिवार में ही हुई थी, लेकिन कुछ दिन पहले उसकी बहन को तलाक दे दिया गया, जिसको लेकर विवाद चल रहा था. इस वजह से उसके भाई की हत्या कर दी गई.

घटनास्थल पर जुटी भीड़
घटनास्थल पर जुटी भीड़

खगड़िया: जिले के बेलदौड़ थाना क्षेत्र के शेरवासा गांव में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतक का नाम इरशाद था, अपने ससुराल में रहता था. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने ही युवक की गला दबाकर हत्या की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक के बहन की शादी भी उसके ससुराल के परिवार में ही हुई थी, लेकिन कुछ दिन पहले उसकी बहन को तलाक दे दिया गया, जिसको लेकर विवाद चल रहा था. इस वजह से उसके भाई की हत्या कर दी गई.

मृतक के परिजनों का बयान

जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details