बिहार

bihar

खगड़िया में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, SI को लगी गोली

By

Published : Jul 14, 2022, 11:15 AM IST

पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़

खगड़िया में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ में एक कुख्यात अपराधी शगुन यादव (Criminal Shagun Yadav) और पीएसआई राजीव कुमार गोली लगने से घायल हो गए. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पीएसआई खतरे से बाहर हैं.

खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में अलौली थाना क्षेत्र (Alauli police station) के सतघट्टा गांव में पुलिस (Police And Criminals Encounter In Khagaria) और अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें कुख्यात अपराधी शगुन यादव गोली लगने से जख्मी हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस मुठभेड़ में अपराधी की एक गोली पीएसआई राजीव कुमार के जांघ में लगी, जिससे वो घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया. डाॅक्टर ने पीएसआई को खतरे से बाहर बताया है. कुख्यात अपराधी शगुन यादव का भी इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ेंःमोतिहारी में चरम पर अपराध, बाइक सवार अपराधियों ने बुजुर्ग को मारी गोली

दो अपराधी मोटरसाइकिल से फरारः घटना की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में पुलिस कर्मी खगड़िया के सदर अस्पताल पहुंचे. खगड़िया के सदर डीएसपी सुमित कुमार की मानें तो शगुन यादव अलौली के रामपुर चौक पर फायरिंग करने के बाद अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से सतघट्टा गांव पहुंचा था. अलौली पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस सतघट्टा गांव पहुंची तब तक दो अपराधी मोटरसाइकिल से फरार हो गए और शगुन यादव ने पुलिस पर ही फायरिंग शुरु कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें शगुन यादव को गोली लगी और वह गिर गया. फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

"पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी सतघट्टा गांव में देखे गए हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस वहां पहुंची तो शगुन यादव ने उधर से फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली और वो घायल हो गया. एक पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, दो अपराधी फरार हो गए थे. शगुन यादव के पहले से कई अपराधिक रिकार्ड रहे हैं. पुलिस उस पर आगे की कार्रवाई करेगी"- सुमित कुमार, डीएसपी

दो पिस्टल और जिंदा गोलियां बरामदः डीएसपी ने बताया कि अपराधी शगुन के पास से दो पिस्टल और कई राउंड जिंदा गोली बरामद हुई है. शगुन यादव पर हत्या और लूट के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस की मानें तो शगुन यादव शूटर का भी काम करता है. बहरहाल सदर अस्पताल में शगुन यादव को भर्ती कराने के बाद वहां सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. दोनो घायलों का इलाज पुलिस के वरीय अधिकारियों की देख रेख में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details