बिहार

bihar

खगड़िया: दो बदमाशों की हुई गिरफ्तारी, हथियार के साथ शराब भी बरामद

By

Published : Sep 19, 2020, 4:25 PM IST

खगड़िया पुलिस ने अलग अलग थाना इलाके से एक कुख्यात बदमाश और एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने हथियार और भारी मात्रा में शराब भी बरामद की है.

Khagaria
Khagaria

खगड़िया: जिला पुलिस ने अलग-अलग थाना इलाके में कार्रवाई कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पहली कार्रवाई पुलिस ने अलौली थाना क्षेत्र मेंकी, जबकि दूसरी गिरफ्तारी गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत से हुई है.

बता दें कि अलौली थाना क्षेत्र से पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कुख्यात बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि गोगरी थाना में पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

पिस्टल और सात कारतूस के साथ कुख्यात गिरफ्तार

पहली कार्रवाई अलौली थाना इलाके में की गई. जहां पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कुख्यात बदमाश को हथियार समेत गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल 7 जिंदा कारतूस और एक स्कॉर्पियो जब्त किया है. अपराधी की पहचान अलौली गांव निवासी काली लाल यादव के रूप में हुई पुलिस का कहना है कि अपराधी किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा था.

गोगरी थाना क्षेत्र से शराब तस्कर की गिरफ्तारी

उसने दूसरी कार्रवाई गोगरी थाना इलाके के हरिपुर गांव में की. बता दें कि पुलिस ने इस इलाके में 150 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया.

रणनीति के तहत हो रही कार्रवाई

इस बाबत गोगरी डीएसपी पीके झा ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस विशेष रणनीति के तहत काम कर रही है. जिसके तहत यह करवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details