बिहार

bihar

Katihar Crime News: लेडी कॉन्स्टेबल प्रभा मर्डर केस में महाराष्ट्र के नागपुर से दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 27, 2023, 10:24 AM IST

बिहार के कटिहार में लेडी कॉन्स्टेबल प्रभा हत्याकांड (Constable Prabha Murder Case in Katihar) में पुलिस को नई कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मामले में नामजद दो और आरोपियों को नागपुर से गिरफ्तार किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार में लेडी कॉन्स्टेबल प्रभा मर्डर केस
कटिहार में लेडी कॉन्स्टेबल प्रभा मर्डर केस

कटिहार: बिहार के कटिहार में लेडी कॉन्स्टेबल प्रभा मर्डर केस (Lady Constable Prabha Murder Case) में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने लेडी कॉन्स्टेबल प्रभा मर्डर केस के दो नामजद आरोपियों को नागपुर से गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक कुल पांच गिरफ्तारियां हो चुकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पकड़े गए सभी आरोपिया से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि कॉन्सटेबल को नेशनल हाईवे- 81 पर अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था.

पढ़ें-Katihar Crime News: लेडी कॉन्स्टेबल प्रभा मर्डर केस में एक और आरोपी गिरफ्तार


सरेराह अपराधियों ने मारी थी गोली: दरअसल पूरा मामला जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र का है, जहां बीते आठ फरवरी को भटवाड़ा के पास हथियारबंद अपराधियों ने लेडी कॉन्स्टेबल प्रभा भारती को सरेराह गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर इस मामले में कुल सात नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. जिसके बाद पुलिस ने एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया. जिसके बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि बाकी बचे आरोपी कानून की पकड़ से बाहर थे.

दो आरोपी गिरफ्तार:वहीं इस पूरे मामले में पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस टीम ने आरोपी छोटू उर्फ हसन और सज्जाद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने वारदात में शामिल कार को भी बरामद कर लिया है. फिलहाल आरोपियों को कटिहार लाने की प्रक्रिया की जा रही है. सभी से मामले में आगे की पूछताछ की जाएगी. बता दें कि इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज की गई है और पांच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details