बिहार

bihar

कटिहार: जनसभा में जाने से पहले बिगड़ी पप्पू यादव की तबीयत, डॉक्टर ने दी आराम की सलाह

By

Published : Feb 4, 2020, 6:49 PM IST

आजमनगर प्रखंड के बैरिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में जाने से पहले पप्पू यादव कटिहार रेलवे सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. तभी उनकी तबीयत खराब हो गई. इलाज के बाद तबीयत में सुधार हुआ है जिसके बाद वो सभा स्थल की ओर रवाना हो गए.

पप्पू यादव
कटिहार में बिगड़ी पप्पू यादव की तबीयत

कटिहार:जिले मेंसीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में एक जनसभा आयोजित की गई. जिसमें लोगों को संबोधित करने के लिए जाप संरक्षक पप्पू यादव पहुंचे. लेकिन जनसभा में जाने से पहले ही उनकी तबीयत खराब हो गई. डॉक्टरों की एक टीम ने उनका इलाज किया, फिलहाल उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है.

जाप संरक्षक पप्पू यादव का इलाज करते डॉक्टर

बता दें कि जिले के आजमनगर प्रखंड के बैरिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में जाने से पहले पप्पू यादव कटिहार रेलवे सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. बताया जा रहा है कि वो पिछले डेढ़ महीने से सीएए और एनआरसी को लेकर कई जनसभा में हिस्सा ले चुके हैं, इससे उनके तबीयत पर बुरा असर पड़ा है. वहीं, इलाज के बाद पप्पू यादव की तबीयत में सुधार हुआ और वो सभा स्थल की ओर रवाना हो गए.

पेश है रिपोर्ट

पप्पू यादव को आराम की जरूरत- डॉक्टर
पप्पू यादव का इलाज करने आए डॉक्टर ने बताया कि भागदौड़ के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी है.
चिंता की कोई बात नहीं है. अभी उनके स्वास्थ्य में सुधार है. उन्हें एंटीबायोटिक दी गई है. उन्हें आराम की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details