बिहार

bihar

कटिहार में कोहरे का कहर, सड़क हादसे में एक की मौत तीन घायल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2024, 7:58 AM IST

Katihar Road Accident: कटिहार में जनवरी महीने से पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, कोहरे के कारण आए दिन सड़क हादसे में लोग मारे जा रहे हैं. एक बार फिर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए.

Katihar Road Accident
Katihar Road Accident

कटिहारः बिहार के कटिहार में कोहरे ने एक बार फिर कोहराम मचाया है. जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण दो बाइकों सीधी भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए, जबकि बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं घायलों को इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

कोहरे के कारण हुआ सड़क हादसाः घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पूरा मामला जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र का है, जहां नेशनल हाइवे-81 पर केहुनियां मोड़ के पास दो बाइकों में सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों बाइकों पर बैठे सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना की सूचना घायलों के परिवार वालों को दी गई.

सभी घायल हायर सेंटर रेफरःवहीं, आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिये प्राणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घायलों में दो बैना के सिकन्दर मंडल और संजीव मंडल हैं, जबकि एक प्राणपुर के रहने वाले बताए जाते हैं. हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है.

"पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर क्षतिग्रस्त दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है. हादसा में एक व्यक्ति की मौत हुई है. तीन लोग जो घायल हैं उनका इलाज चल रहा है"-अमजद अली, प्राणपुर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ेंःKatihar Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, घटनास्थल पर दर्दनाक मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details