बिहार

bihar

BIG NEWS: कटिहार में दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत, 3 लोगों की मौत

By

Published : Apr 4, 2021, 9:57 AM IST

Updated : Apr 4, 2021, 2:44 PM IST

कटिहार में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी-अभी कटिहार में दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गयी है.

कटिहार में 2 ट्रकों के बीच टक्कर
कटिहार में 2 ट्रकों के बीच टक्कर

कटिहारःइस वक्त की बड़ी खबर कटिहार से आ रही है, जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि हादसा ट्रक और मिनी-407 ट्रक के आमने-सामने से टकराने के कारण हुई. इस दौरान मिनी 407 ट्रक में सवार तीन लोगों में से दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि एक घायल की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई. हादसा जिले के पोठिया ओपी क्षेत्र के एनएच 31 पर बखरी मोड़ के पास की है.

इसे भी पढ़ेंः पटना: ओवरटेक के दौरान यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
वहीं, आनन-फानन में स्थानीय लोगाों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस सूचना के कई घंटे बाद मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पतालभेज दिया है.

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंजः भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

ड्राइवर की नींद ने ली जान
पहली नजर में इस घटना के बारे में लगता है कि ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण ये हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आपको बता दें कि जिले में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

Last Updated : Apr 4, 2021, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details