बिहार

bihar

कैमूर: 5 लीटर महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार

By

Published : Mar 3, 2021, 4:51 AM IST

चैनपुर पुलिस ने सिमरिया गांव से एक महिला शराब कारोबारी को 5 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

चैनपुर पुलिस
चैनपुर पुलिस

कैमूर:चैनपुर थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस क्रम में सिमरिया गांव से एक महिला शराब कारोबारी को 5 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार
चैनपुर के थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि ग्राम सिमरिया में कृष्णावती देवी पति रामा बिंद के द्वारा महुआ से निर्मित शराब बिक्री की जाती है. सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह उक्त महिला के घर में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान हरे रंग के गैलन में महुआ से निर्मित शराब कुल 5 लीटर बरामद किया गया.

शराब बिक्री के आरोप में महिला कृष्णावती को गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त मामले में प्रतिबंधित शराब की बिक्री के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details