बिहार

bihar

कैमूर में नवविवाहिता की मौत, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

By

Published : Sep 27, 2021, 4:16 AM IST

Updated : Sep 27, 2021, 6:17 AM IST

कैमूर जिले के रामगढ़ थाना इलाके में एक नवनिवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. पढ़ें पूरी खबर.

कैमूर में ससुराल में विवाहिता की मौत
कैमूर में ससुराल में विवाहिता की मौत

कैमूर(भभुआ):बिहार (Bihar) के कैमूर (Kaimur) जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुअर गांव में एक विवाहिता का गला दबाकर हत्या (Murder) करने का मामला सामने आया है. मृतका के मायके वालों ने लड़के के घरवालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मायके वालों ने स्थानीय थाने में आवेदन भी दिया है.

ये भी पढ़ें:भोजपुर में दहेज के लिये नवविवाहिता की हत्या, 24 घन्टे में दूसरी घटना

थाने में दिये आवेदन में मृतका के मायके वालों ने बताया है कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुअर गांव निवासी रामनिवास साह के पुत्र प्रिंस कुमार से रानी की शादी 12 मई 2021 को हुआ था. शादी के बाद से ससुराल वालों द्वारा पांच लाख रुपए, मोटरसाइकिल, चैन और अंगूठी को लेकर रानी को प्रताड़ित किया जा रहा था और ससुराल में लड़की को दिन प्रतिदिन लोग ताना मारते थे.

वहीं इस संबंध में लड़की के पिता ने बताया कि शनिवार की रात करीब नौ बजे मेरी पुत्री ने कॉल किया. जहां कॉल पर बात करने के दौरान उसने बतायी की ससुराल वाले मुझे मारने के लिए षडयंत्र कर रहे हैं, पर मैं अपनी पुत्री रानी को समझा-बुझाकर कहा कि मैं सुबह आकर समझ लूंगा. मृतका के पिता ने कहा कि सुबह लड़की के ससुराल से फोन आया कि आपकी पुत्री रानी का तबीयत खराब है.

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद जब मैं वहां पहुंचा तो लड़की का शव आंगन में रखा हुआ था. जब लड़की के शव से कपड़ा हटाया तो उसके गले में दाग का निशान था. इसके बाद उन्होंने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.

जहां से पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतका के मायके वालों ने इस मामले में उसके ससूराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है और इसकी गहनता से जांच कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:आशिक के प्यार में हैवान बनी पत्नी, अफेयर में रोड़ा बना पति तो करवा दी हत्या

Last Updated : Sep 27, 2021, 6:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details