बिहार

bihar

कैमूर: ससुरालवालों ने महिला की हत्या कर दफनाया, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Nov 16, 2020, 8:20 PM IST

कैमूर में ससुरालवालों ने महिला की हत्या कर दफना दिया. मृत महिला के पिता ने ससुरालवालों पर मामला दर्ज करवाया है.

kaimur
महिला की हत्या

कैमूर:मोहनिया में ससुरालवालों ने एक विवाहिता को जिंदा जलाकर हत्या कर दी और शव को कब्र खोदकर आनन-फानन में दफना दिया. इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

जांच करने की मांग
जब इसकी जानकारी मायके वालों को हुई तो मोहनिया थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. तब जाकर पुलिस ने मजिस्ट्रेट नियुक्त कर शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा. परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कर जांच कराने की मांग की है.

ससुराल वालों पर मामला दर्ज
इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहनिया के बड़ी बाजार के रहने वाले मृत महिला के पिता ने ससुराल वालों पर मामला दर्ज करवाया है. पिता का आरोप है कि पूरे परिवार ने मिलकर उनकी बेटी को जलाकर दफना दिया है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details