बिहार

bihar

प्रेमी की बारात निकलने से पहले थाने पहुंची प्रेमिका, बोली- '5 साल मुझसे प्यार, शादी किसी और से'

By

Published : Jun 24, 2021, 10:30 PM IST

कैमूर (Kaimur) जिले के चैनपुर थाना (Chainpur Police Station) क्षेत्र की एक लड़की से पांच साल तक प्रेम संबंध रखने के बाद प्रेमी किसी और से शादी करने जा रहा था. लड़की थाना पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने पर दोनों के घरवाले विवाह के लिए राजी हुए. थाना परिसर में ही दोनों की शादी हुई.

marriage in police station
थाने में शादी

कैमूर:पांच साल तक एक लड़की से प्रेम संबंध (Love Affair) रखने के बाद लड़का किसी और से शादी करने जा रहा था. गुरुवार को बारात निकलने वाली थी. इससे पहले ही उसकी प्रेमिका थाना पहुंच गई. पुलिस ने लड़के से पूछताछ की तो मामला सही पाया. इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में थाना में ही दोनों की शादी कराई गई. घटना कैमूर (Kaimur) जिला के चैनपुर थाना (Chainpur Police Station) क्षेत्र की है.

यह भी पढ़ें-VIDEO: वैशाली में लग्जरी कार से उतरकर रिक्शे पर सवार हुई दुल्हन, ये थी वजह..

भदौरा गांव के जितेंद्र बिंद का प्रेम संबंध पिछले पांच साल से चैनपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव की प्रियंका कुमारी से चल रहा था. पिता ने जितेंद्र की शादी कहीं और तय कर दी थी. गुरुवार को बारात निकलने वाली थी. प्रियंका को मंजूर न था कि उसका प्रेमी किसी और से विवाह करे. वह चैनपुर थाना पहुंची और पुलिस अधिकारियों से कहा कि पांच साल तक मेरे साथ प्रेम संबंध रखने के बाद वह किसी और से विवाह करने जा रहा है. यह नहीं हो सकता.

देखें वीडियो

जितेंद्र के बदले उसके छोटे भाई की गई बारात
लड़की ने लड़के के खिलाफ धोखाधड़ी और शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. मामले की संजीदगी को देखते हुए तत्काल प्रशिक्षु डीएसपी सह चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने प्रेमी युवक और उसके पिता को बुलाया. पूछताछ के दौरान युवक ने लड़की के साथ प्रेम संबंध को स्वीकार लिया. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने लड़का और लड़की के परिजनों को समझाया. परिजनों की सहमति से प्रेमी जोड़े का विवाह चैनपुर थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में करा दिया गया.

"जिस लड़की से जितेंद्र की शादी तय हुई थी उसके घर के लोगों ने विवाह की सारी तैयारी कर ली थी. लड़की के परिजनों से भी बात की गई. उस लड़की का रिश्ता जितेंद्र के छोटे भाई से तय किया गया. गुरुवार को ही उसके घर पर जितेंद्र के छोटे भाई की बारात गई."- अजय कुमार चौधरी, चैनपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी

यह भी पढ़ें-टापू बने घर में गूंजी शहनाई, सैलाब पार कर नाव से पहुंचा दुल्हे राजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details