बिहार

bihar

कैमूर पहुंची कृषि विभाग की टीम, पराली जलाने वाले किसानों को किया जागरूक

By

Published : Dec 4, 2020, 11:00 AM IST

Updated : Dec 14, 2020, 5:05 PM IST

प्रदूषण को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने खेतों में पराली जलाने पर रोक लगाई है, इसके बावजूद खेतों में पराली जलाने का सिलसिला जारी है. वहीं, विभाग द्वारा इस पर रोक लगाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.

patna
पटना से पहुंची कृषि विभाग की टीम

कैमूर: पराली जलाने को रोकने और किसानों को जागरूक करने के लिए संयुक्त कृषि निदेशक पटना प्रमंडल के उमेश मण्डल और कृषि विभाग की टीम कैमूर पहुंची. कृषि विभाग की टीम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर क्षेत्र का भ्रमण भी किया.

खेतो में पराली न जलाने की अपील
जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों से अपील कर कहा कि आप खेतों में पराली ना जलाए. उससे खेतों को भारी नुकसान होता है. खेतों में पराली जलाने से खेत में उपयोगी केचुआ जो किसानों का मित्र कहा जाता है, उसकी संख्या कम हो रही है. साथ ही पर्यावरण का नुकसान भी हो रहा है.

पराली जलाने वाले किसानों को किया जागरूक

मामले में 32 किसानों पर कार्रवाई
पदाधिकारी ने आगे बताया कि मेरी टीम किसानों पर समीक्षा करने आई थी कि किसान को पराली जलाने से कैसे रोका जाए. जिले में अब तक पराली जलाने के मामले में 32 किसानों पर कार्रवाई की गई है. कृषि विभाग से 32 किसानों को 3 साल तक कोई भी सरकारी लाभ नहीं दिया जाएगा.

Last Updated : Dec 14, 2020, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details