बिहार

bihar

कैमूर में पत्थर से कुचला मिला अज्ञात शव, लोगों ने जताई हत्या की आशंका

By

Published : Nov 7, 2022, 2:13 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 2:29 PM IST

कैमूर में अज्ञात व्यक्ति की हत्या (Unknown person murdered in Kaimur) कर शव को फेंकने का मामला सामने आया है. घटना जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के पकवा इनार गांव के पास की है. जहां एक 50 वर्षीय व्यक्ति का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ मिला है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

कैमूर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
कैमूर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में अज्ञात व्यक्ति का शव (Dead Body Recovered in Kaimur) मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई है. घटना जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के पकवा इनार गांव के पास की है. यहां अर्धनग्न अवस्था में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला है. स्थानीय लोग इसे देखने के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं. मौके पर पहुंचे मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान और थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ (Sadar Hospital Bhabua) भेज दिया है. फिलहाल वह आगे की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें-पटना: गंगा किनारे से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस



टहलने गए लोगों ने देखा शव: मोहनिया थाना क्षेत्र के पकवा इनार गांव के पास टहलने गए कुछ लोगों ने पहले शव को देखा था. स्थानीय निवासी प्रमोद कुमार साह ने बताया कि आज अहले सुबह जब मैं टहलने के लिए इधर आया तो देखा कि अर्धनग्न अवस्था में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. देखने पर यह प्रतीत होता है कि इसकी कहीं से हत्याकर यहां पर लाकर फेंक दिया गया है. जिसके बाद मैंने स्थानीय मोहनिया थाना को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

"आज अहले सुबह जब मैं टहलने के लिए इधर आया तो देखा कि अर्धनग्न अवस्था में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. देखने पर यह ऐसा लगा कि इसकी कहीं और हत्या कर यहां पर लाकर फेंक दिया गया है. शव को देखने के बाद मैंने स्थानीय मोहनिया थाना को इस बात की सूचना दी थी."-प्रमोद कुमार साह, स्थानीय निवासी

NH30 के सटे गांव से मिला शव: इस मामले पर मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव एन एच 30 के बागल में पकवा इनार गांव के पास पड़ा हुआ है. जहां पुलिस ने पहुंचकर देखा तो एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था. जिसके चेहरे को भारी भरकम चीज से कुचल दिया गया है, ताकि पहचान नहीं हो सके. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है. फिलहाल अभी तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस आगे की जांच कर कार्रवाई में जुटी हुई है.


"स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव एन एच 30 के बागल में पकवा इनार गांव के पास पड़ा हुआ है. जहां पहुंचकर देखा तो एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था. जिसके चेहरे को भारी भरकम चीज से कुचल दिया गया है, ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके. मामले में आगे की जांच की जा रही है."-फैज अहमद खान, डीएसपी मोहनिया

पढ़ें-नालंदा में हिरण्य पर्वत पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, मृतक की पहचान करने में जुटी पुलिस

Last Updated : Nov 7, 2022, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details