बिहार

bihar

कैमूर: आकाशीय बिजली से दो महिलाएं झुलसी, 1 की मौत

By

Published : Sep 13, 2020, 4:21 PM IST

कैमूर के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परमालपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं, एक महिला गंभीर रुप से झुलस गई. जिसका इलाज भगवानपुर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

Havoc of lightning
आकाशीय बिजली का कहर

कैमूर:जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परमालपुर में शनिवार की दोपहर चारा लाने गई दो महिलाओं पर आकाशीय बिजली गिर गई. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से झुलस गई. जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे महिला की भगवानपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है.

अकाशीय बिजली से हुई मौत
मृतक महिला की पहचान परमालपुर के निवासी प्रभु पाल की 40 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी के रुप में हुई है. वहीं, घायल महिला ग्राम परमारपुर के ही निवासी स्व. सुरेंद्र पाल की 50 वर्षीय पत्नी आरती कुंवर बताई जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं दोपहर के समय मवेशियों के लिए चारा लाने गई थी. तभी अचानक मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई. इस दौरान अकाशीय बिजली गिरी जिसमें कौशल्या देवी गंभीर जख्मी हो गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

एक महिला का चल रहा इलाज
वहीं, आरती कुंवर बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई. घटना की सूचना पर तत्काल स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना भगवानपुर थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, घायल महिला का इलाज भगवानपुर स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details