बिहार

bihar

Jehanabad News: जहानाबाद में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, पटना जाने के क्रम में हुआ हादसा

By

Published : Feb 11, 2023, 4:50 PM IST

जहानाबाद में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक ट्रेन पकड़कर पटना जाने के लिए स्टेशन पहुंचा. उसी समय ट्रेन खुल गई. उसके बाद वह दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश करने लगा. तभी पैर फिसलने से वह ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद में ट्रेन से गिरने से युवक की मौत
जहानाबाद में ट्रेन से गिरने से युवक की मौत

जहानाबाद:बिहार केजहानाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. जहां पटना की ओर जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर आया. उसी समय ट्रेन वहां से खुल गई. तभी उस युवक ने ट्रेन को दौड़कर पकड़ने की कोशिश की. उसी अफरा-तफरी में युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ ने शव को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Accident in Siwan:ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, देवरिया से सिवान जाने के समय हुआ हादसा

ट्रेन पकड़ने गए युवक की मौत: स्थानीय लोगों के मुताबिक उंटा मोहल्ला निवासी राजकुमार जसवाल आज शनिवार की सुबह पटना जाने के लिए घर से निकला था. जैसे ही स्टेशन पर पहुंचा उसने देखा कि प्लेटफॉर्म संख्या दो पर ट्रेन खड़ी है. ट्रेन से थोड़ी दूरी पर होने के कारण वह दौड़कर ट्रेन को पकड़ने की कोशिश करने लगा.जबकि वह ट्रेन पर चढ़ने वाला था. उसी समय ट्रेन प्लेटफॉर्म से खुल गई. उसी समय इसका पैर फिसल गया और वह युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिसके कारण इसकी मौत हो गई.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना रेल थाने की पुलिस को दी. आरपीएफ ने शव को उठाकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो पूरे घर के लोगों में कोहराम मचा है.

'हमारे घर के बगल के मित्र राजकुमार जसवाल की पटना जाने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. उसके परिजनों और मुहल्ले वासियों से हमें इस बात की जानकारी मिली है'.- विजय कुमार सत्कार, कार्यकर्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details