बिहार

bihar

Jehanabad Crime News: बिहार पुलिस में तैनात जवान की पत्नी का शव बरामद, मायके वाले ने लगाया हत्या का आरोप

By

Published : Apr 3, 2023, 3:56 PM IST

जहानाबाद में एक महिला का संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद हुआ है. उसके पति बिहार पुलिस में कार्यरत हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्तपताल भेज कर मामले की जांच में जुट गई है. मायके वालों ने पति और ससुराल के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना टेहटा ओपी क्षेत्र के पकाही गांव की है.

जहानाबाद में महिला ने आत्महत्या की
जहानाबाद में महिला ने आत्महत्या की

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में महिला का शव बरामद हुआ है. कहा जा रहा है कि महिला ने आत्महत्या कर ली है. मृतका का पति बिहार पुलिस में कार्यरत है. घटना टेहटा ओपी क्षेत्र के पकाही गांव की है, जहां बंद कमरे से महिला का शव बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले का अनुसंधान शुरू कर दी है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतका के भाई ने बहनाोई और और परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें : Jehanabad News: रास्ते के विवाद को लेकर भतीजे ने की चाची की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मेरी बहन की हत्या की गई है:मृतक के भाई गौतम पासवान ने इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि दीपू पासवान का किसी महिला के साथ अवैध संबंध होने के कारण मेरे बहनोई ने ही मेरी बहन की हत्या की है. पुलिस अपने स्तर से इस मामले की जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा.

पति-पत्नी में विवाद :मृतका की पहचान तारा कांति कुमारी के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि महिला की शादी 2013 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दीपू पासवान से हुई थी, लेकिन कुछ दिनों तक संबंध ठीक-ठाक रहा. उसके बाद पति-पत्नी में विवाद होता रहा, लेकिन आपसी समझौते के तहत किसी तरह मामले को शांत कराया जा रहा था.

"मेरे बहनोई दीपू पासवान मेरी बहन को बार-बार प्रताड़ित करता था. कई बार आपसी समझौता भी भी हुआ लेकिन प्रताडि़त करना बंद नहीं किया. रविवार की रात मेरे बहनोई ड्यूटी से घर आये और मेरी बहन को मार कर फंदे में लटका दिया. घर छोड़कर सभी परिवार फरार हो गये. जब इसकी सूचना मुझे लगी तो मैं दौड़े-दौड़े अपनी बहन के ससुराल पहुंचा तो देखा कि मेरी बहन फंदे से झूल रही थी. मेरे बहनोई दीपू पासवान बिहार पुलिस में पदस्थापित है."-गौतम पासवान, मृतका के भाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details