बिहार

bihar

सरकारी स्कूल में छात्राएं बना रहीं MDM, वीडियो वायरल होने पर टूटी शिक्षा विभाग की नींद

By

Published : Aug 5, 2022, 10:07 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat ()

पिछले दिनों जहानाबाद के एक सरकारी स्कूल में बच्चों से मजदूरी कराने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक और सरकारी स्कूल का हैरान करने वाला वीडियो (Jehanabad viral Video) सामने आ गया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिला शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबादःबिहार के जहानाबाद के सरकारी स्कूलों में बच्चों के साथ की जा रही मनमानी का वीडियो (viral Video of children cooking MDM food in Jehanabad) लगातार सामने आ रहा है.सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक के कारनामों के कारण शिक्षा विभाग एक बार फिर कटघरे में खड़ा दिख रहा है. मामला जिले के मखदुमपुर प्रखंड के सेरथुआ मध्य विद्यालय (Serthua Middle School) का है, जहां बच्चों की पढ़ाई को बाधित कर उन्हें खाना बनाना सिखाया जा रहा है. दरअसल, इस स्कूल के बच्चेएमडीएम भोजन बनाने में रसोईयों की मदद करते हैं. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे स्कूल की छात्राएं चावल साफ कर रही हैं और सब्जियां काट रही हैं.

ये भी पढ़ेंःपढ़ाई के बदले बिहार के इस स्कूल में बच्चों से करवाई जा रही मजदूरी, VIDEO वायरल

बिहार में मिड डे मिल का बुरा हालःबिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और अधिक से अधिक बच्चों को स्कूलों से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गई कल्याणकारी योजना मिड डे मिल का बिहार में बुरा हाल है. कभी मध्याह्न भोजन के चावल की चोरी तो कभी मिड डे मील की गुणवत्ता पर सवाल उठते रहे हैं. ताजा मामला भी मिड डे मील से ही जुड़ा है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल में पढ़ने के लिए आने वाली बच्चियों से मिड डे मील का भोजना बनवाया जा रहा है. कोई बच्ची सब्जी काट रही है तो कोई चावल साफ कर रही है. क्लास रूम में बच्चियों को पढ़ाने के बजाए उनसे चुल्हा चौका कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःकिताबों की जगह मजदूरी में बीत रहा है बचपन, महामारी में आर्थिक तंगी के बाद बढ़ गया बाल श्रम!

मामले की जांच में जुटे पदाधिकारीः गौरतलब है कि पिछले कुछ दिन पहले भी जहानाबाद के एक सरकारी विद्यालय में स्कूली बच्चों से मजदूरी कराने का मामला सामने आया था. अब इस नए वीडियो के वायरल होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. जहानाबाद जिले में लगातार विद्यालय के प्रधानाध्यापक बच्चों का भविष्य सवांरने के बजाए बिगाड़ने में लगे हैं. मामला सामने आने के बाद पदाधिकारी जांच में जुट गए हैं. अब देखना ये है कि ऐसे शिक्षकों पर पदाधिकारियों द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details