बिहार

bihar

अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर धारदार हथियार से हमला, दो जवान जख्मी

By

Published : Jan 4, 2023, 4:00 PM IST

जहानाबाद में पुलिस टीम पर हमला
जहानाबाद में पुलिस टीम पर हमला

Jehanabad Crime News जहानाबाद में पुलिस टीम पर धारदार हथियार से हमला हुआ है. जिसमें दो जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए. हमला वांछित अपराधी सुनील टाइगर ने किया है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गयी थी. घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में वांछित अपराधी सुनील टाइगर को गिरफ्तार (Criminal Sunil Tiger Arrested In Jehanabad) कर लिया गया. लेकिन गिरफ्तारी के क्रम में अपराधी सुनील ने दो पुलिस जवानों पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर (Police team attacked in Jehanabad) दिया. घायल पुलिस जवानों का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में चल रहा है. ये मामला जहानाबाद कल्पा ओपी क्षेत्र के दर्शन बीघा गांव का है.

यह भी पढ़ें:बगहा में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई टीम पर हमला, चार पुलिसकर्मी घायल

पुलिस पर धारदार हथियार से हमला:जानकारी के मुताबिक कल्पा ओपी थाने की पुलिस बीघा गांव में वांछित अपराधी सुनील टाइगर को पकड़ने गई थी. पुलिस टीम को देखते ही अपरानी सुनील ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें पुलिस के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने अपराधी सुनील को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घायलों पुलिस जवानों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.

यह भी पढ़ें:गया में पुलिस टीम पर बालू माफिया ने हमला कर छुड़ाया ट्रैक्टर, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल

बेटे की हत्या के फिराक में था अपराधी: इधर, घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक पांडे सदर भी अस्पताल पहुंच गए और वहां घायल पुलिस जवानों से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि बहादुरी दिखाते हुए पुलिस टीम ने अपराधी सुनील टाइगर को गिरफ्तार कर लिया है. सूचना मिली थी कि किसी पुराने विवाद को लेकर वह अपने बेटे की हत्या करने की साजिश रच रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई थी. इसी दौरान उसने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

"काफी बहादुरी के साथ पुलिस जवानों ने अपराधी सुनील टाइगर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी पुराने विवाद को लेकर वह आज अपने बेटे की हत्या करने की साजिश रच रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई थी, पर अचानक से वह पुलिस के दो जवानों पर हमला कर दिया. इसके बावजूद भी पुलिस की टीम पीछे नहीं हटी और काफी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर थाना ले आई है' -अशोक पांडे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details