बिहार

bihar

'नीतीश दलित विरोधी, बीमारी की हालत में गद्दी छोड़कर करें घर में आराम', JDU के भीम संसद पर सुशील मोदी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2023, 6:11 PM IST

Former Deputy CM Sushil Modi: जहानाबाद में सुशील मोदी ने नीतीश कुमार की सरकार को दलित विरोधी बताया है. हाल के दिनों में उनकी उटपटांग हरकत से ऐसा लगता है कि वह बीमार हो गये है. नीतीश को गद्दी छोड़ देना चाहिए. उनकी स्वास्थ्य ठीक नहीं है. भीम संसद के नाम पर दलित रैली भी फ्लॉप हो गई है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

जहानाबाद: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदीने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है. उन्होंने नीतीश कुमार को दलित विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान और जीतन राम मांझी को विधानसभा में अपमानित किया है. शराबबंदी के नाम पर चौधरी जाति के लोगों को पकड़ कर जेल में बंद कर दिया है. मुसहर जाति के हजारों की संख्या में शराबबंदी के नाम पर जेल में बंद है.

जहानाबाद में सुशील मोदी का नीतीश पर हमला :राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि जदयू पार्टी ने भीम संसद के नाम पर दलित रैली की. वह फ्लॉप हो गया. लाख लोगों की जुटाने की सपना था, लेकिन इस रैली में 1000 लोग ही जुट पाए. सरकार को सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करना पड़ा. विकास मित्रों को इस रैली में भीड़ जुटाना के लिए लगाया गया, लेकिन इसके बाद भी भीड़ नहीं जुट पाई.

"सीएम नीतीश कुमार दलित विरोध हैं. कुछ दिनों में नीतीश कुमार उटपटांग हरकत से ऐसा लगा रहा है कि नीतीश कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं है.इसलिए उनको बिहार के गद्दी पर अब नहीं बने रहना चाहिए."- सुशील कुमार मोदी,भाजपा नेता

जहानाबाद में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी

नीतीश कुमार की सरकार का जाना तय है:उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार का जाना तय है. कुछ दिनों में नीतीश कुमार उटपटांग हरकत से ऐसा लगा रहा है कि नीतीश कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. विधानसभा में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना अशोक चौधरी के पिताजी के श्रद्धांजलि सभा में पहुंचने पर अशोक चौधरी पर फूल चढ़ाना इन सब कारनामों से आप प्रतीत होता है कि नीतीश कुमार की स्वास्थ्य ठीक नहीं है. इसलिए उनको बिहार के गद्दी पर अब नहीं बने रहना चाहिए.

चुनावी सगुफा है विशेष राज्य दर्ज की मांग:दरअसल, जहानाबाद में भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जहानाबाद पहुंचे थे. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विशेष राज्य दर्ज की मांग कर रहे हैं. वित्त विभाग द्वारा 2015 में ही विशेष राज्य की दर्जा देने का कानून समाप्त कर दी है, तो फिर यह बात चुनावी स्टंट हैं जब-जब चुनाव आता है तो नीतीश कुमार विशेष राज्य का दर्जा की मांग करते हैं जो संभव ही नहीं है. उसकी मांग करना बेमानी साबित है.

ये भी पढ़ें

'नरेंद्र मोदी सरकार ने लालू-कांग्रेस की सरकार से 10 लाख करोड़ रुपए की अधिक मदद दी' : सुशील मोदी

'नीतीश कुमार गंभीर मानसिक बीमारी से ग्रसित, तेजस्वी को CM बनाकर आराम करें', सुशील मोदी का बड़ा हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details