बिहार

bihar

जहानाबाद: जमीन विवाद को लेकर मारपीट, 4 लोग घायल

By

Published : Apr 18, 2020, 5:47 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 8:52 PM IST

गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिये जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल घोसी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

jehanabad
jehanabad

जहानाबाद: जिले के घोसी थाना क्षेत्र के डहरपुर मिल्कीपर गांव में हुये मारपीट में चार लोग जख्मी हो गये. इनमें से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही घोसी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. घायल व्यक्ति ने बताया कि हम सब अपने घर के पास जमीन पर काम कर रहे थे, उसी दौरान गडेरी यादव ने आकर गड़ासा से मेरे भाई पर हमला कर दिया. इसके बाद पत्थर फेंकना भी शुरू कर दिया. इसमें हम सभी जख्मी हो गये.

हमले में घायल व्यक्ति

आरोपियों की तलाश जारी
वहीं घटना के बाद इसकी जानकारी घोसी थाना पुलिस को दी गई. जिससे मौके पर पहुंचकर पुलिस सभी घायल व्यक्तियों को तत्काल इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र घोसी ले गई. वहीं गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिये जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल घोसी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों को पकड़ने के पुलिस छानबीन कर रही है.

Last Updated : Apr 18, 2020, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details