बिहार

bihar

जहानाबाद: नाली के पानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन लोग घायल

By

Published : May 17, 2020, 10:15 PM IST

जहानाबाद में नाली के पानी को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं.

jehanabad
jehanabad

जहानाबाद: जिले के घोसी थाना क्षेत्र के परियामा गांव में नाली विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए. घायल व्यक्ति का नाम विष्णुकांत दिवारी है. उनका इलाज घोसी पीएससी में कराया जा रहा है.

घर में घुसकर मारपीट
बता दें गांव में सरकारी फंड से एक नाली का निर्माण हो रहा था. उस नाली के पानी को लेकर दो पक्षों में अनबन होने लगी. इसके बाद लोगों ने लाठी से मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित ने बताया कि हमने नाली के पानी को कुछ दिन के लिए बंद करने को कहा. इसी बात को लेकर विरोधी पक्ष ने घर में घुसकर मारपीट की.

जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित ने बताया कि उन लोगों ने उनकी दादी, मां, पिता और छोटे भाई को पीट कर घायल कर दिया है. वहीं पीड़ित पक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घोसी प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही पीड़ित लोगों का इलाज कराया जा रहा है. घोसी प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details