बिहार

bihar

जहानाबाद एसपी की बड़ी कार्रवाई, भेलाबर एसएचओ को किया निलंबित

By

Published : Sep 25, 2022, 10:39 PM IST

जहानाबाद में एसपी दीपक रंजन ने भेलाबर ओपी प्रभारी बालेश्वर पासवान निलंबित कर दिया है. भेलाबर ओपी प्रभारी पर जनता दरबार में फरियादी के साथ लापरवाही बरतने का आरोप लगा है.

जहानाबाद एसपी की बड़ी कार्रवाई
जहानाबाद एसपी की बड़ी कार्रवाई

जहानाबाद:जहानाबाद के एसपी दीपक रंजन (Jehanabad SP Deepak Ranjan) ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी दीपक रंजन ने भेलाबर ओपी प्रभारी बालेश्वर पासवान निलंबित (Bhelabar SHO suspended) कर दिया है. एसपी ने ओपी प्रभारी बालेश्वर पासवान (OP incharge Baleshwar Paswan) को कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित किया है.

ये भी पढ़ें-डांसर के साथ शराब पीकर नाचने वाले निलंबित थाना प्रभारी सेवा से बर्खास्त, एक्शन में शिवदीप लांडे

फरियाद नही सुने जाने कार्रवाई:जानकारी के मुताबिक महिला, एसपी दीपक रंजन के जनता दरबार में पहुंची थी, जहां एक महिला फरियादी के थाना स्तर पर फरियाद नही सुने जाने एवं उस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण एसपी ने भेलाबर ओपी प्रभारी बालेश्वर पासवान को निलंबित किया गया. एसपी ने स्पष्ट रूप से बताया है कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति का अगर थाना स्तर पर थानेदार के द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है और वह थानेदार जांच में अगर दोषी पाए जाते हैं तो यह बिल्कुल ही लापरवाही है.

लापरवाही पर होगी कार्रवाई:एसपी ने बताया कि वैसे पदाधिकारी और थानेदार जो पीड़ित व्यक्ति के फरियाद पर सुनवाई नही करते है, और जांच के बाद अगर दोषी पाए जाते हैं तो वैसे पदाधिकारियों पर कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी. हालांकि इस तरह की कार्रवाई के बाद जिले के बाकी थाना प्रभारी और पदाधिकारी में अपने कार्य के प्रति सजगता बढ़ेगीं.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहे युवक पर चाकू से हमला, परिवार का पुलिस पर गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details