बिहार

bihar

जहानाबाद में जमीन विवाद में गोलीबारी, 3 लोग हुए घायल

By

Published : Oct 20, 2022, 6:13 PM IST

बिहार के जहानाबाद में जमीन विवाद में फायरिंग (Firing in Jehanabad in land dispute) की घटना सामने आई है, जिसमें तीन लोग के घायल होने की खबर है. स्थानीय घोसी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. आगे पढ़ें...

जमीनी विवाद में गोलीबारी
जमीनी विवाद में गोलीबारी

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के धामपुर गांव में जमीनी विवाद (land dispute in dhampur village) को लेकर दो पक्षों के बीच में गोलीबारी की घटना सामने आई है. फायरिंग के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. आनन-फानन में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके से एक पक्ष के व्यक्ति को गिरफ्तार किया. साथ ही गिरफ्तार शख्स को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें-नालंदा: जमीन विवाद में 12 राउंड फायरिंग, 3 जख्मी, एक की हालत नाजुक

दो पक्ष आपस में भिड़े: बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर धामपुर गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी. इस गोलीबारी की घटना में दोनों पक्षों से 3 लोग घायल हैं. इसकी सूचना जैसे ही स्थानीय घोसी थाना की पुलिस को मिली घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण करते हुए एक पक्ष के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसे बाद में इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में लेकर आई. घायल पप्पू कुमार ने बताया कि हमारे ऊपर दूसरे पक्ष के लोगों ने गोली चला दी थी, जिसमें किसी तरह से मेरी जान बची है.

गांव में फैली दहशत: वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस यह दावा कर रही है कि जल्द ही गोलीबारी में जो लोग शामिल है उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल घायलों का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

पढ़ें-नवादा में पांच दिन से लापता शख्स का शव मिला, जमीन विवाद में हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details