बिहार

bihar

मायके जाने से रोका तो फांसी पर लटक गई पत्नी.. अब छाती पीट रहा पति

By

Published : Mar 22, 2022, 9:53 PM IST

जमुई के नगर परिषद क्षेत्र के नीमारंग मोहल्ले में मायके जाने से मना किये जाने पर एक महिला में सुसाइड (Woman commits suicide in Jamui) कर लिया. वहीं, सूचना मिलने पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों ने हत्या का आरोप लगाया है.

Woman commits suicide by hanging in Jamui
जमुई में महिला ने आत्महत्या की

जमुई: बिहार के जमुई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी पत्नी को मायके जाने से मना कर दिया. जिससे नाराज महिला ने फांसी लगाकर (Woman hanged in Jamui) जान दे दी. सूचना मिलने पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. जबकि आरोपी पति का कहना है कि मायके जाने से मना किये जाने पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें- घरेलू विवाद में 3 बच्चों की मां ने लगाई फांसी.. मासूम करते रहे मम्मी के उठने का इंतजार

'वह बोली की मायके जाएगी तो हम बोलें की कुछ दिन रूक जाओ. इसके बाद उसने फांसी लगा ली. घर पर किसी भी प्रकार का लड़ाई-झगड़ा किसी से नहीं हुआ था.'-शंभू साव, आरोपी पति

जानकारी के मुताबिक, नगर परिषद क्षेत्र के नीमारंग मोहल्ला निवासी शंभू साव की पत्नी अनीता देवी मंगलवार को दोपहर अपने मायके खैरा प्रखंड के नवडीहा जाने के लिए जिद करने लगी. इसी बात को लेकर उनके पति शंभू साव के साथ कहा सुनी हुई. जिससे नाराज अनीता देवी कमरे में चली गयी. इसके बाद उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और फांसी लगा लिया (Woman angry with husband commits suicide in Jamui), काफी देर बाद अनीता के कमरे से बाहर नहीं निकलने पर शंभू ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और उसे फंदे से लटका देखकर चौंक गये. इसके बाद फंदे से नीचे उतारकर फौरन सदर अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

'इसके पति ने हमको फोन किया था तो बताया कि वह कह रही है कि मायके जाएगी. मैने कहा कि आप लेकर आओ. वह बेटी से मारपीट करता था. मां से बात भी नहीं करने दिया. इसको ससुराल वाले बहुत परेशान करते था. इसको देवर और सास भी मारती थी.'-मनोज साव, मृतका का पिता

ये भी पढ़ें- दो बच्चों के साथ मां का शव कुंए से बरामद, मायके वालों ने कहा- की गई है हत्या

हालांकि घटना की जानकारी के बाद मृतका के पिता मनोज साव सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने मृतका के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया. हालांकि इस मामले में परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी. मृतका के परिजनों का कहना है कि उसका पति, देवर और सास उसे प्रताड़ित करते थे. कई बार तो उसकी सास और देवर उसे मारते-पीटते थे फिर भी उसका पति अपने घर वालों को कुछ नहीं बोलता था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details