बिहार

bihar

OMG! फोन पर करती थी प्रेमी से बात, पति ने जताया ऐतराज तो बीवी ने आशिक से पिटवाया

By

Published : Dec 31, 2022, 6:23 PM IST

Jamui Crime News जमुई में एक पत्नी ने अपने प्रेमी को बुलाकर पति की पिटाई (Husband beaten Up In Jamui) करवा दी. पिटाई से घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल में इलाज कराया गया है. पति ने बताया कि वह अपनी पत्नी को फोन पर बात करने से मना किया गया था. जिसके बाद उसने अपने आशिक को बुला लिया और मुझे पीटने लगे.

जमुई में पत्नी ने प्रेमी को बुलाकर पति को पिटवाया
जमुई में पत्नी ने प्रेमी को बुलाकर पति को पिटवाया

जमुई में पत्नी ने प्रेमी को बुलाकर पति को पिटवाया

जमुई: बिहार के जमुई में पति, पत्नी और वो के बीच हुए झगड़े का मामला सामने आया है. आरोप है कि पत्नी ने प्रेमी को फोन कर पति को पीटने के लिए घर बुला लिया. उसका आशिक अपने 20 साथियों के साथ प्रेमिका के घर पहुंचा और पति की जमकर पिटाईकर दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ऐसे में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पति का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपनी पत्नी को फोन पर बात करने से मना किया था. ये मामला टाउन थाना क्षेत्र के एक्लव्य कॉलेज इलाके का है. (Wife Got Her Husband Beaten Up In Jamui)

यह भी पढ़ें:तलाक के बाद बीवी और उसके परिजनों ने कचहरी में शौहर को पीटा, देखें वीडियो

तीन महीने पहले भागकर की थी लव मैरिज:जानकारी के मुताबिक घायल की पहचान जिले के सोनो निवासी लालमोहन शर्मा का पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है. सोनू दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी करता है. उसकी पत्नी जमुई शहर के एकलव्य कॉलेज के समीप एक किराए के मकान में रहकर शहर के एक निजी क्लीनिक में नर्स का काम करती है. तीन महीने पहले दोनों ने भागकर शादी की थी. शादी के बाद वह मजदूरी करने के लिए केरला चला गया. जबकि पत्नी जमुई में ही रह रही थी.

यह भी पढ़ें:प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पहले हुई जमकर कुटाई, फिर मनेर थाने में पुलिस ने करा दी शादी

फोन पर पत्नी कर रही थी प्रेमी से बात:केरला से जब वह अपनी पत्नी को फोन करता था तो उसकी पत्नी का मोबाइल घंटों वेटिंग में रहता था. जिसके बाद उसे शक हुआ और वह बीते शुक्रवार को जमुई पहुंचा. जब वह घर पहुंचा तो देखा की पत्नी मोबाइल पर किसी गैर मर्द से बात कर रही है. जिसका विरोध करने पर दोनों के बीच झड़प हो गयी. इससे नाराज उसकी पत्नी ने कहा कि सोनू की हत्या कराने की धमकी दी. शुक्रवार की रात वह अपने घर के पास से गुजर रहा था, तभी उसकी पत्नी का प्रेमी अपने 20 दबंगों के साथ पहुंचा और उसे लाठी-डंडे से बुरी तरह से पीट दिया. मामले की शिकायत पीड़ित ने थाने में की है.

"मैंने उससे पूछा कि क्या मिलता है, तुमको उससे बात करके. अगर कोई फायदा है तो मिटा दो मेरे नाम का सिंदूर और छोड़कर चली जाओ. लेकिन वह जाने के लिए भी तैयार नहीं है. मेरी पत्नी का किसी से अवैध संबंध है, दिन रात उसके साथ बात करती है. उसको कितना समझाए, उसकी बहन ने भी समझाया लेकिन वो समझने को तैयार नहीं है"- सोनू कुमार, घायल पति

ABOUT THE AUTHOR

...view details