बिहार

bihar

जमुईः नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर बैंककर्मियों को फिर दी जान मारने की धमकी, KCC लोन में कमीशन का आरोप

By

Published : Dec 7, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Dec 7, 2022, 5:34 PM IST

जमुई में नक्सलियों ने यूनियन बैंक की दीवार पर एक पोस्टर चिपकाया (Naxalites pasted posters in Jamui) है. इसमें बैंककर्मी को जान मारने की धमकी दी है. पोस्टर में लिखा है कि बैंक खोलने पर जान से मार दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर
जमुई में नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर

जमुई: बिहार के जमुई में नक्सली गतिविधियांबढ़ने लगी है. नक्सलियों ने एक बैंक के बाहर पोस्टर चिपकाकर लोगों में दहशत फैला दी है. बैंक के बाहर चिपकाए गए पोस्टर में बैंक कर्मी को बैंक खोलने पर जान से मारने की धमकी (Maoists threaten to kill bank employee in Jamui ) दी गई है. बीते चार नवंबर को भी पोस्टर चिपकाया गया था. इस बार भी जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव स्थित यूनियन बैंक की दीवार पर ही नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया है.

ये भी पढ़ेंः नक्सली पोस्टर मामले में नामांकित लोगों ने थाना पहुंच कर दिया आवेदन, किया जांच की मांग

एक माह में दूसरी बार बैंक के बाहर चिपकाया पोस्टरः एक माह में दूसरी बार नक्सलियों ने बैंक के बाहर दीवार पर पोस्टर चिपकाकर बैंककर्मियों को जान से मारने की धमकी दी है. 22 दिन तक बंद रहने के बाद बैंक खुलते ही दोबारा नक्सलियों ने मंगलवार की देर रात पोस्टर चिपकाया है. इसके बाद बैंककर्मियों में दहशत व्याप्त है. पोस्टर के जरिए नक्सलियों ने बैंक कर्मियों को केसीसी लोन का कमीशन लेने वाले कर्मियों को वापस लौटाने सहित अन्य धमकी दी है. गौरतलब हो कि चार नवंबर को भी नक्सलियों ने बिराजपुर यूनियन बैंक में पोस्टर चिपकाकर कर्मियों को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद 22 दिनों तक बैंक बंद कर दिया गया था.

पुलिस ने बताया असामाजिक तत्वों का कामः बैंक में नक्सली पोस्टर चिपकाने की बाबत झाझा के एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पोस्टर चिपकाने की घटना असामाजिक तत्वों द्वारा की गई है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. जल्द इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. साथ ही इसमें शामिल असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बैंक के बाहर पोस्टर चिपकाए जाने के बाद से बैंक कर्मियों में दहशत व्याप्त है.

"पोस्टर चिपकाने की घटना असामाजिक तत्वों द्वारा की गई है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. जल्द इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. साथ ही इसमें शामिल असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा"- रविशंकर प्रसाद एसडीपीओ झाझा

Last Updated : Dec 7, 2022, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details