बिहार

bihar

Accident in Jamui: देवघर से लौट रहे कांवरियों से भरी कार पेड़ से टकराई, एक की मौत 9 घायल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2023, 11:02 AM IST

जमुई में कई कांवरियां सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं. मवेशी को बचाने के दौरान कांवरियों से भरी एक कार पेड़ से जा टकराई, जिसमें एक कांवरियां की मौत हो गई और अन्य 9 घायल हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में सड़क दुर्घटना
जमुई में सड़क दुर्घटना

जमुई:बिहार के जमुई में देवघर से पूजा कर लौट रहे कांवरियों से भरी एक कार पेड़ से टकरा गई है. इस दुर्घटना में कार पर सवार एक कांवरिया की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में 9 कांवरियां घायल हो गए हैं. सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.

पढ़ें-Jamui News: पिकअप ने कार में मारी टक्कर, देवघर से आ रहे 6 कांवरिया जख्मी

जमुई सड़क हादसे में कांवरिया की मौत: मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बाजी निवासी दिलीप गोस्वामी के 16 वर्षीय पुत्र श्वेतम कुमार के रूप में की गई है. जबकि घायल की पहचान 22 वर्षीय सुजीत गोस्वामी, 20 वर्षीय हरे कृष्णा, 17 वर्षीय चंदन कुमार, 16 वर्षीय सुनील गोस्वामी, 19 वर्षीय गोलू कुमार, 16 वर्षीय राज गोस्वामी, 15 वर्षीय नमन कुमार के रूप में की गई है. सभी का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

मवेशी कैे सामने आने से हुआ हादसा: घायल कांवरिया ने बताया कि सभी देवघर से पूजा कर समस्तीपुर लौट रहे थे तभी अचानक कार के सामने एक मवेशी आ गया. जिसे बचाने की कोशिश में कार सड़क किनारे पेड़ से बुरी तरह से टकरा गई. जिसमे एक कांवरिया की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 9 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायल का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

"हम 10 लोग कार से देवघर गए थे और वहां पर जल चढ़ा कर वापस समस्तीपुर लौट रहे थे. उसी दौरान रास्ते में एक मवेशी कार के सामने आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में कार पेड़ से जाकर टकरा गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है और अन्य 9 लोगों की घायल हो गए हैं." -सुजीत गोस्वामी, घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details