बिहार

bihar

Jamui news: जमुई के खिलाड़ी शैलेश कुमार एशियन पारा गेम्स में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व, चीन में 16 से 29 अक्टूबर तक होगा चैंपियनशिप

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2023, 6:02 AM IST

जमुई के खिलाड़ी शैलेश कुमार का एशियन पारा गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह चैंपियनशिप 16 से 29 अक्टूबर तक चीन के हांगझोऊ खेला जाएगा. शैलेश के चयन से परिवार के साथ गांव में खुशी का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई के खिलाड़ी शैलेश कुमार
जमुई के खिलाड़ी शैलेश कुमार

पटना: बिहार के खिलाड़ी शैलेश कुमार 16 से 29 अक्टूबर तक चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियन पारा चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. इससे पहले शैलेश ने पेरिस और फ्रांस में हुए वर्ल्ड पारा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के हाई जंप T 63 श्रेणी प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन किया है. शैलेश के चयन से गांव में खुशी का माहौल है.


ये भी पढ़ें: Bihar Sports News: बिहार में खेलों को मिलेगा बढ़ावा, जानें ई-स्पोर्ट्स और वाटर स्पोर्ट्स के लिए क्या है रणनीति

बिहार के खिलाड़ी एशियन पारा गेम्स में चयन :बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि पेरिस और फ्रांस में हुए वर्ल्ड पारा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया ने विभिन्न श्रेणियों में देश भर से 28 खिलाड़ियों को एशियन पारा गेम्स के लिए चयन हुआ है. जिसमें से T42 श्रेणी में बिहार के शैलेश कुमार का चयन हुआ है.

पेरिस और फ्रांस में दिखा चुके हैं जलवा:उन्होंने कहा कि बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि शैलेश कुमार बिहार के बहुत प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. इसी वर्ष जुलाई में पेरिस और फ्रांस में हुए वर्ल्ड पारा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शैलेश ने रजत पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन किया है. हमें यकीन है एशियन गेम्स में भी वो बेहतर प्रदर्शन करेंगे और पदक जीतेंगे.
शैलेश के चयन से गांव में हर्ष: बिहार के शैलेश कुमार द्वारा एशियन पारा गेम्स के लिए राष्ट्रीय टीम में चयनित होकर बिहार को गौरवान्वित किया है. बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, अपर मुख्य सचिव शहरजोत कौर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण और निदेशक सह सचिव पंकज राज ने बधाई के साथ भविष्य में सफलता की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सरकार द्वारा हर संभव सहायता और सहयोग देने के प्रति आश्वस्त किया. इस बात की जानकारी खिलाड़ी शैलेश के परिजनों को मिलते ही परिवार के साथ गांव में खुशी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details