बिहार

bihar

रामनवमी आज.. शहर में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने दिया शांति का संदेश

By

Published : Apr 10, 2022, 8:12 AM IST

रामनवमी पर्व को लेकर जमुई में फ्लैग मार्च (FLAG MARCH IN JAMUI) किया गया. जिले के एसडीएम और एसडीपीओ ने जागरुकता फैलाने की बात कही. थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च में हिस्सा लिया. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई रामनवमी पर्व
ramnavami in jamui

जमुई: बिहार के जमुई जिले में रामनवमी पर्व(Ramnavmi Festival In Bihar) को धूमधाम से मनाने की तैयारी की गई है. पर्व को लेकर शहर की सड़कों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है. जिला प्रशासन के द्वारा जिले के हर चौक चौराहों पर फ्लैग मार्च के द्वारा लोगों को जागरुक (People Aware Flag March In Jamui) किया गया.

ये भी पढ़ें-रामनवमी को लेकर पटना सज-धजकर तैयार, रंगीन रौशनी.. महावीरी पताका और झालरों से पटा पूरा शहर

जिले के एसडीएम अभय कुमार तिवारी और एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने मिलकर लोगों को जागरूक किया. दोनों ने संयुक्त नेतृत्व करते हुए रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने की लोगों से अपील की है. शनिवार के शाम में जिला पुलिस के जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च किया. शहर के विभिन्न मार्गों से फ्लैग मार्च गुजरी. स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास जगाया. रामनवमी पर्व के मौके पर एसडीएम तिवारी ने कहा कि पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं एवं भगवान राम के आदर्शों को अपनाने पर विचार करें. उन्होंने इस पावन त्योहार के मौके पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने का बात कही. एसडीपीओ डॉ. राकेश ने कहा कि रामनवमी पर्व को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम (Tight security Arrangements In JAMUI) किए गये हैं. नगर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने पुलिस जवानों के साथ फ्लैग मार्च में हिस्सा लेकर जिलेवासियों को शांति का संदेश दिया.

ये भी पढ़ें-श्रीराम जन्मोत्सव को लेकर सजा पटना, भरत शर्मा व्यास ने भजनों से श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध

कुछ चिन्हित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. पुलिसकर्मी उपद्रवियों पर अपनी पैनी नजर रखेगी. जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरे के भी इंतजाम किये गये हैं. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस हर तरीके से मुस्तैद रहेगी. उन्होंने आमजनों को अफवाह से बचने का संदेश देकर कहा कि सोशल मीडिया पर भड़कीले संवाद से भी लोग बचें. जिला प्रशासन का हर समय सहयोग करें, ताकि प्रशासन आपकी भी सुरक्षा कर पाए. भड़कीले बयानों पर भी आईटी टीम की नजर हर समय रहेगी. इसलिए सोशल मीड़िया पर हिंसा फैलाने वाले बयान से बचें.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details