बिहार

bihar

जमुई में डीएम ने दो राजस्व कर्मी को किया सस्पेंड, कहा- कार्य में कोताही और अनियमितता बर्दाश्त नहीं

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 10:10 PM IST

District Magistrate Rakesh Kumar: बिहार के जमुई में जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है. कार्य में कोताही और अनियमितता बरतने के आरोप में दो राजस्व कर्मी को सस्पेंड कर दिया है. कार्रवाई से महकमा में हड़कम मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

जमुई में डीएम ने दो राजस्व कर्मी को किया सस्पेंड
जमुई में डीएम ने दो राजस्व कर्मी को किया सस्पेंड

जमुई:बिहार के जमुई में लक्ष्मीपुर अंचल के दो कर्मचारियों पर गाज गिरी है. जिलाधकारी राकेश कुमार ने विभागीय नियमों की अवहेलना करने पर एक्शन लिया है. उन्होंने जमाबंदी पंजी में छेड़छाड़ और काम में लापरवाही के आरोप में राजस्व कर्मी निरंजन कुमार सिंह और पंकज कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने लक्ष्मीपुर के अंचल अधिकारी को राजस्व कर्मी के विरुद्ध प्रपत्र " क " गठित कर इसे तुरंत समर्पित किए जाने का निर्देश दिया.

जमुई में दो कर्मी सस्पेंड: डीएम के सख्त रुख के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि राजस्व कर्मी निरंजन कुमार सिंह विभागीय कार्यों के संचालन में यथोचित सहयोग नहीं कर रहे थे. उनके द्वारा दाखिल खारिज समेत अन्य सरकारी कार्यों में भी लापरवाही बरती जा रही थी. जीरो टॉलरेंस की नीति के अंतर्गत उनपर एक्शन लिया गया है.

जमाबंदी पंजी में छेड़छाड़ का आरोप:उन्होंने कहा कि लक्ष्मीपुर अंचल में प्रतिनियुक्त राजस्व कर्मी पंकज कुमार की चर्चा करते हुए कहा है इनपर भी लापरवाही, अनियमितता और जमाबंदी पंजी में छेड़छाड़ का आरोप है. इन्हें इसके तहत निलंबित किया गया है. डीएम ने तल्ख लहजे में कहा कि कर्तव्य में गंभीर लापरवाही, कर्तव्यहीनता एवं आमलोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

"लक्ष्मीपुर अंचल के दो राजस्व कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है. इनपर भी लापरवाही, अनियमितता और जमाबंदी पंजी में छेड़छाड़ का आरोप है. इन्हें इसके तहत निलंबित किया गया है."-राकेश कुमार, जिलाधिकारी, जमुई

विधि सम्मत कार्रवाई होगी:उन्होंने जिले के तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों को कार्य में कोताही, शिथिलता, लापरवाही और अनियमितता से दूर रहने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिकूल सूचना मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई तय है. डीएम ने इस मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अख्तियार किए जाने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें

डीएम की सख्ती: गया में राजस्व कर्मचारी सस्पेंड, सीओ समेत तीन राजस्व कर्मचारी पर विभागीय कार्रवाई

पटना में डीएम ने हेड क्लर्क को किया सस्पेंड, कहा- शिथिलता बर्दाश्त नहीं

जमुई जिले के पांच गांव ओडीएफ प्लस घोषित, हरला को मिलेगा 10 लाख रुपए का पुरस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details