बिहार

bihar

Constable Recruitment Exam: लॉज में चल रही थी सिपाही भर्ती परीक्षा की सेटिंग, गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2023, 9:20 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 9:48 PM IST

सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने की योजना को पुलिस ने विफल कर दिया है. पुलिस ने गैंग के सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है. पुलिस ने 20 के खिलाफ केस दर्ज किया है. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा
जमुई सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा

जमुई:सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल के माध्यम से नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से छापेमारी में मोबाइल डिवाइस, मैन पैड, हेंड हेड, डिटेक्टर, 12 अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र और 75 हजार रुपया नगद भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें:बिहार सिपाही ड्राइवर बहाली परीक्षा में फर्जीवाड़ा, 17 मुन्ना भाई गिरफ्तार

जमुई में सात लोग गिरफ्तार: रविवार को एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक अक्टूबर को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल और फर्जीवाड़ा कराने को लेकर कुछ लोग लॉज में जुटे हैं. जमुई टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के द्वारा टाउन थाना क्षेत्र के राम सिंह लॉज में छापेमारी की गई. मौके से सात लोगों को मोबाइल डिवाइस, मैन पैड, हेंड हेड, डिटेक्टर आदि के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया. गिरफ्तार के पास से नगद राशि अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र आदि भी जब्त किये गये. पुलिस ने 20 लोगों पर एफआईआर किया है.

न्यायिक हिरासत में भेजा: उन्होंने बताया कि केंद्रीय चयन परिषद पटना की ओर से 1, 7 और 15 अक्टूबर को सिपाही भर्ती परीक्षा हो रही है. नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह जमुई के विभिन्न इलाकों में सक्रिय हो गये. गिरोह के सदस्य मोटी रकम और दस्तावेज अभ्यर्थियों से जमा करा रहे हैं. पुलिस सूचना के आधार पर जब छापेमारी की. पुलिस ने गैंग के सात लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन गैंग के कुछ सदस्य पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. गिरफ्तार सात लोगों को जेल भेजा जा रहा है. पुलिस सभी बिन्दुओं पर बारीकी से जांच कर रही है.
"परीक्षा में नकल और फर्जीवाड़े का जानकारी मिली. लॉज में छापेमारी में गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया. 12 अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज, 75 हजार नगद और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये गये.सभी को न्यायिक हिरातस में भेजा जा रहा है"-सतीश सुमन, एसडीपीओ

ये भी पढ़ें:Constable Recruitment Exam: सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले 4 मुन्ना भाई गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद

Last Updated : Oct 1, 2023, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details