बिहार

bihar

जमुई में 70 लाख का गांजा पकड़ाया, मूढ़ी के नीचे छिपा कर ले जा रहे थे

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2024, 8:40 AM IST

Updated : Jan 12, 2024, 11:25 AM IST

Smuggling In Jamui: जमुई में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 70 लाख रुपए के गांजा को जब्त किया है. हालांकि चालक और उपचालक दोनों फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर.

जमुई में गांजा जब्त
जमुई में गांजा जब्त

जमुई: बिहार के जमुई में पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा जब्तकिया है. मिली जानकारी के अनुसार जमुई-चकाई मुख्य मार्ग के डूमरी चेक पोस्ट के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक में लोड 70 लाख के गांजा को जब्त किया है. गांजा को मूढ़ी के बोरे से छुपा कर झारखंड से जमुई की ओर लाया जा रहा था. मौके से चालक और उपचालक भाग निकले.

जमुई में 70 लाख का गांजा पकड़ाया :मामले की जानकारी सोनो थाने में देते हुए एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा की खेप को जिले के रास्ते दूसरे जिले में भेजा जा रहा है. सूचना के बाद उन्होंने डीएम राकेश कुमार से बात करते हुए एक टीम बनाई और यह कार्रवाई की.

टीम में शामिल लोगों ने की कार्रवाई: टीम में उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर, झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, अंचल अधिकारी सोनो, सोनो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के द्वारा डुमरी चेक पोस्ट के पास उत्पाद पुलिस की मदद से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

मूढ़ी के नीचे छिपा कर ले जा रहे थे तस्कर : उन्होंने बताया कि जैसे ही ट्रक डुमरी चेक पोस्ट के पास पहुंचा, तभी गांजा तस्कर की नजर पुलिस पर पड़ी जिसके बाद वह ट्रक छोड़कर फरार हो गया. जब ट्रक की जांच की गई तो मूढ़ी के बोरे में छुपा कर ले जा रहे 46 पैकेट गांजा को बरामद किया गया.

"गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. हालांकि चालक और उपचालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं जब्त गांजा की कीमत बाजारों में 70 लाख रुपए बतायी जाती है."- शौर्य सुमन, एसपी

पढ़ें:Jamui News: 190 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Last Updated : Jan 12, 2024, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details