बिहार

bihar

Jamui Crime : बिहार में बेखौफ अपराधी, जमुई में घर में घुसकर पति पत्नी को मारी गोली

By

Published : Aug 19, 2023, 9:07 AM IST

Updated : Aug 19, 2023, 1:27 PM IST

जमुई में बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर पति-पत्नी को गोली मार दी. घटना पुरानी रंजिश में अंजाम दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में घस में घुसकर पति पत्नी को मारी गोली
जमुई में घस में घुसकर पति पत्नी को मारी गोली

जमुई में घर में घुसकर पति पत्नी को मारी गोली

जमुईःबिहार के जमुई में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है, जहां गांव के ही दबंग प्रवृत्ति के एक युवक ने अपने 8 हथियारबंद साथियों के साथ पड़ोस के घर में घुसकर दंपति को गोली मार दी. जिससे दोनों पति-पत्नी बुरी तरह घायल हो गए. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःJamui Crime : हथियार के बल पर युवक को उठाया.. कुछ ही घंटों में सभी आरोपी गिरफ्तार, अपहृत सकुशल पहुंचा घर

घर में घुस कर पति-पत्नी को मारी गोलीःजानकारी के मुताबिक घटना पुरानी रंजीश को लेकर अंजाम दी गई है. गोलीबारी का ये मामला जिले के खैरा थाना क्षेत्र के धोवघट गांव में शुक्रवार देर शाम का है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. घायल दंपति की पहचान धोवघट निवासी उमेश सिंह का 38 वर्षीय पुत्र विशाल सिंह और उसकी 30 वर्षीय पत्नी नीलम देवी के रूप में हुई है.

दोनों पक्षों में कई साल से है विवादःबताया जाता है कि घायल विशाल के विक्षिप्त भाई पर पड़ोस के ही कुनकुन सिंह ने 8 वर्षीय बेटे की कुदाल से मारकर हत्या करने का आरोप लगाया था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कई साल से विवाद हो रहा है. वहीं, शुक्रवार की देर शाम विशाल सिंह गिद्धौर से अपनी मोबाइल दुकान बंद करके घर आया था और छत पर पत्नी के साथ खाना खा रहा था. तभी पड़ोसी कुनकुन सिंह सहित आठ लोग हथियार लेकर घर में घुस गए और विशाल सिंह को गोली मार दी.

पूरे इलाके में दहशत का माहौलः इस दौरान बचाने पहुंची उसकी 30 वर्ष पत्नी नीलम देवी पर भी उन लोगों ने फायरिंग दी. जिससे दोनों पति-पत्नी घायल हो गए. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद गांव में दहशत फैलाने के नियत से दबंगों ने हवा में कई राउंड फायरिंग भी की. जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. इधर परिजनों द्वारा आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

लूट की नियत से आए थे अपराधीःउधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. घायल विशाल ने बताया कि लूट के इरादे से कुनकुन सिंह अपने अन्य साथियों के साथ हाथियार लेकर उसके घर में घुसा था. जहां लूटपाट करने का विरोध किया तो उन लोगों ने दोनों पति पत्नी पर गोली चला दी. इस दौरान उन लोगों ने घर में रखे लाखों रुपये भी लूट लिए हैं. वहीं खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

"लूटपाट करने की नियत से आए थे. जब हमलोगों ने विरोध किया तो फायरिंग कर दी जिससे मैं और मेरी पत्नी घायल हो गए. घर से लाखों रुपये भी लूट लिए गए"- विशाल सिंह, घायल

"देर शाम गोलीबारी की घटना हुई है, पति-पत्नी दो लोग घायल हैं. घटना के असल कारण का पता लगाया जा रहा है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है"-सिद्धेश्वर पासवान, खैरा थानाध्यक्ष

Last Updated : Aug 19, 2023, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details