बिहार

bihar

'दुबई बुलाकर बिहार की बेटी का सम्मान करने लिए आभार', विश्व योग दिवस कार्यक्रम में बोलीं श्रेयसी सिंह

By

Published : Jun 20, 2022, 2:19 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 4:47 PM IST

internation yoga day 2022 in dubai
internation yoga day 2022 in dubai ()

21 जून को विश्व योग दिवस (International Yoga Day On 21 June) है. भारत सहित पूरे विश्व में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों को योग का महत्व समझाया और बिहार की बेटी का सम्मान करने पर आभार जताया.

जमुई:बीजेपीविधायक श्रेयसी सिंह(MLA Shreyasi Singh) ने विश्व योग दिवस (Internation Day Of Yoga 2022 In dubai ) के अवसर पर दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (Dubai World Trade Center) में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में भाग लिया. इस कार्यक्रम में संयुक्त अरब अमीरात के महामहिम भारतीय राजदूत संजय सुधीर, डीएससी के महिला प्रभाग की प्रमुख फौजिया फरीदौन और बड़ी संख्या में स्थानीय एवं भारतीय मूल के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.

पढ़ें- 21 जून को विश्व योग दिवस, बिहार में आयोजन पर सियासत जारी

दुबई में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022: मंच से संबोधित करते हुए श्रेयसी सिंह ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा की अमूल्य देन है. यह मन और शरीर की एकता का प्रतीक है. यह व्यायाम के बारे में नहीं है बल्कि अपने आप को दुनिया और प्रकृति के साथ एकता की भावना की खोज करने के लिए है. भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को चिह्नित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया. प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र के लगभग हर दूसरे सदस्य द्वारा समर्थित किया गया था और बिना मतदान के पारित कर दिया गया. यही है विश्व में योग का महत्व.

"आज आपने बिहार की इस बेटी को दुबई में बुलाकर उसका सम्मान करके सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे भारत का मान और सम्मान बढ़ाया है. इसके लिए तहे दिल से बिहार की बेटी का आप सभी को सादर प्रणाम आभार."- श्रेयसी सिंह, जमुई विधायक

21 जून को विश्व योग दिवस: भारत सहित पूरी दुनिया में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी है. बिहार में भी सरकार के स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. बीजेपी की ओर से बूथ स्तर पर आयोजन करने जा रही है. वहीं जदयू की ओर से अभी तक यह तय नहीं है योग दिवस पर पार्टी कोई कार्यक्रम आयोजित करेगी या नहीं. योग दिवस पर सरकारी कार्यकम में सीएम नीतीश कुमार बीजेपी नेताओं के साथ अनुलोम विलोम करेंगे इसकी संभावना इस बार भी कम ही है. योग दिवस को लेकर आरजेडी का साफ कहना है योग स्वास्थ्य के लिए जरूरी है लेकिन इसे सार्वजनिक करना सही नहीं है. इसे राजनीतिक हथियार नहीं बनाना चाहिए. वहीं इस मामले पर राजनीति तेज (Politics On International Yoga Day) हो गयी है.

पढ़ें-21 जून को ही क्यों मनाते हैं विश्व योग दिवस, जानें इतिहास


Last Updated :Jun 20, 2022, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details