बिहार

bihar

जमुईः टयूशन पढ़कर घर लौट रहा था छात्र, अचानक आ गिरा पेड़!

By

Published : Apr 26, 2021, 12:18 PM IST

टयूशन पढ़कर घर लौट रहे एक छात्र पर एकडारा के समीप अचानक एक पेड़ गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है.

jamui
छात्र पर गिरा पेड़

जमुई:जिले के झाझा से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक 12 वर्षीय छात्र पर अचानक पेड़ गिर गया. इस हादसेमें छात्र साइकिल समेत पेड़ के नीचे दबकर बुरी तरह से घायल हो गया. बताया जाता है कि छात्र कोचिंगसे घर लौट रहा था.

इसे भी पढ़ेंःट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर की दर्दनाक मौत, उसी गाड़ी में करता था मजदूरी

छात्र की स्थिति गंभीर
जानकारी अनुसार खुरीपरास गांव निवासी उमेश यादव का पुत्र सिंटू कुमार टयूशन पढ़ने के लिए एकडारा गया था. वहां से वह साइकिल से घर लौट रहा था. इसी बीच रास्ते में सड़क किनारे एक पेड़ सिंटू पर गिर गया. हादसे में साइकिल समेत छात्र पेड़ के नीचे दब गया और बूरी तरह से जख्मी हो गया.

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत किसी तरह छात्र को पेड़ के नीचे से निकाला और उसके परिजनों को सूचना दी. तत्काल उसे शहर के एक निजी अस्पतालमे भर्ती करवाया गया. जानकारी के अनुसार छात्र की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details