बिहार

bihar

जमुईः वज्रपात की दो अलग-अलग घटनाओं में महिला और किशोरी की मौत

By

Published : Jul 20, 2020, 2:12 AM IST

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से चरकापत्थर थाना क्षेत्र की एक किशोरी की मौत हो गई. वहीं, चकाई थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रही महिला वज्रपात की चपेट में आकर दम तोड़ दी.

जमुई
जमुई

जमुईःजिले में रविवार को वज्रपात से दो अलग-अलग घटनों में एक महिला और एक किशोरी की मौत हो गई. पहली घटना चरकापत्थर थाना क्षेत्र के कोनियां तूरी टोला की है. जहां वज्रपात ने एक किशोरी अपना शिकार बना लिया. वहीं, दूसरी मामला चकाई थाना क्षेत्र के पेटारपहाड़ी पंचायत का है. जहां एक ठनके की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई.

चरकापत्थर थाना क्षेत्र का मामला
चरकापत्थर थाना क्षेत्र के कोनियां तूरी टोला निवासी उपेंद्र तूरी की 13 वर्षीय बेटी करीना कुमारी घर के पास एक पेड़ के नीचे खड़ी थी. तभी अचानक तेज बारिश होने लगी. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

चकाई थाना क्षेत्र में महिला की मौत
वहीं, चकाई थाना क्षेत्र के पेटारपहाड़ी पंचायत अंतर्गत बाराटॉड गांव में खेत में घान की रोपनी कर रही एक महिला पर ठनका गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव निवासी बद्री महतो की 43 वर्षीय पत्नी पातो देवी के रूप में हुई है. घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details