बिहार

bihar

VIDEO : करंट के झटके से बचने के लिए 'बिहारी जुगाड़', हेलमेट पहनकर किया ये काम

By

Published : Jun 8, 2022, 12:23 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 12:48 PM IST

हेलमेट पहनकर पोल पर चढ़ा लाइनमैन

बिहार मतलब जुगाड़, जी हां, सोशल मीडिया (Trending News on Social Media) पर एक ऐसी खबर चर्चा में है, जिसे पढ़ने के बाद आप भी कहेंगे, वाकई बिहारी लोग जुगाड़ु होते हैं. दरअसल, बिहार के गोपालगंज की एक तस्वीर वायरल है, जिसमें करंट से बचने के लिए लाइनमैन ने हेलमेट पहन रखा है. पढ़ें पूरी खबर

गोपालगंज:बिहारी दिमाग का जुगाड़ (Desi Jugaad in Gopalganj) सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, बिहार के गोपालगंज जिले से तस्वीर वायरल (viral video of gopalganj mechanic ) हो रही है, जिसमें बिजली विभाग का कर्मचारी हेलमेट पहनकर बिजली के पोल पर चढ़ रहा है. बिजली की मरम्मती करने के दौरान कर्मचारी ने काला रंग का हेलमेट पहन रखा है. यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है. यह तस्वीर बिहार के गोपालगंज स्थित थावे प्रखंड के सुकुलवा गांव की है.

ये भी पढ़ें: ये है बिहार की 'जुगाड़ वाली एंबुलेंस', अस्पताल ने मुंह मोड़ा तो चुनना पड़ा ये रास्ता

हेलमेट पहनकर काम कर रहा लाइनमैन :बताया जाता है कि, बिहार के गोपालगंज जिले में पिछले दिनों आंधी बारिश के कारण कई जगहों पर बिजली के तार टूट गए थे, जिससे कारण विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई थी. जिसके बाद बिजली विभाग ने इसकी मरम्मती का कार्य शुरू किया. बता दें कि बिहार स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूसन कारपोरेशन द्वारा बिजली की मरम्मती समेत विभिन्न कार्यों के लिए कई एजेंसियों को ठेका दिया गया है. जिसके कर्मी विभिन्न जगहों पर जाकर तार की मरम्मती करते है.

गोपालगंज के सुकुलवा गांव की तस्वीर : इस दौरान गोपालगंज के सुकुलवा गांव से एक तस्वीर सामने आई. जिसमें लाइनमैन तार की मरम्मती के दौरान खुद का बचाव करने के लिए अपने बाइक का हेलमेट पहनकर बिजली के पोल पर चढ़ गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिजली के पोल पर चढ़ने के दौरान किसी अनहोनी की आशंका को लेकर इसलिए लाइनमैन ने अपने बाइक का हेलमेट पहन लिया और फिर बिजली के तार का कनेक्शन कर रहा है.

नाम नही छापने की शर्त पर बिजली कर्मी ने बताया कि ''हम लोगों को कोई सुविधाएं नही दी जाती है. न ग्लब्स मिला है और न ही सेफ्टी के लिए कोई सुविधा मुहैया कराई गई है. मजबूरन हेलमेट लगाकार बिजली के पोल पर चढ़कर बिजली तार की मरम्मती करनी पड़ती है, ताकि अगर बिजली के झटका लगने पर जमीन पर गिरे तो चोट ना लगे और सुरक्षित रह सके. यह पहली बार नहीं है, विभिन्न जगहों पर इसी तरह से हेलमेट लगाकर बिजली पोल पर चढ़ कर बिजली तार की मरम्मती करते है.''

क्या है प्रावधान? :विद्युतकर्मियों को 18 प्रकार के सुरक्षा उपकरण दिए जाने का प्रावधान है. इसमें हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट, अर्थ चेन, कटिंग प्लायर, ग्लब्स, सीढ़ी, रस्सा, चैनपुली ब्लॉक, फर्स्ट ऐड बॉक्स, टेस्टर, स्पेनर सेट, वर्दी, आईडी कार्ड, शूज, टॉर्च, स्क्रू ड्राइवर, अर्थ रॉड और रेन कोट शामिल हैं. विभाग भी समय-समय पर हेलमेट और सेफ्टी बेल्ट के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है. लेकिन विभाग द्वारा उन्हें यह हेलमेट और सीट बेल्ट उपलब्ध नहीं कराया जाता है. जिसकी वजह से बिजलीकर्मी खुद का जुगाड़ तकनीक से काम चला रहे हैं. फिलहाल, बिहार के इस जुगाड़ वाली तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. वहीं इस मामले में गोपालगंज विद्युत विभाग से अधिकारियो से बात की गई तो उन्होंने जांच की बात कही है.

ये भी पढ़ें: 50 रुपये का काम मात्र 10 रुपये में, बिहारी जुगाड़ के सामने रेलवे भी लाचार!

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Jun 8, 2022, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details