बिहार

bihar

बोले ललन सिंह- 'CBI, ED, Income Tax सब पालतू कुत्ते हैं, केन्द्र सरकार एक साल और घुमा ले'

By

Published : Oct 28, 2022, 9:53 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 10:09 PM IST

गोपालगंज में बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar Assembly By Election 2022) के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को पालतू कुत्ता बोल दिया. उन्होंने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. पढे़ं पूरी खबर...

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव (Gopalganj Assembly By Election) के एक चुनावी सभा में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) ने बड़ा बयान दिया है. गोपालगंज में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर जनसभा को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को केन्द्र सरकार का पालतू कुत्ता करार दिया है. उन्होंने कहा कि एक साल का वक्त बचा है जितना घुमाना है घुमा लो.

ये भी पढ़ें-'BJP के चिराग' पर JDU और RJD ने साधा निशाना- 'कुछ भी कर लें जीत महागठबंधन की ही होगी'

'सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स को जितना घुमाना है घुमा लो, कुछ होने वाला नहीं है. इन पालतू कुत्तों को जितना घुमाना है, घुमा लो कोई डरने वाला नहीं है. इनका एक मुख्यालय दिल्ली के अलावे नागपुर में है. जिसके इशारे पर सब होता है. ये बड़ा भ्रम फैलाएंगे, इससे सतर्क रहना है. महागठबंधन अटूट है. मजबूत है. 2017 में जो फैसला लिया गया था, वह सही नहीं था. आज जो फैसला लिया है, वह सही है. अब पटना से चलकर दिल्ली के लाल किला पर कब्जा किया जाएगा.'- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

ललन सिंह ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना :बता दें इससे पहले भी ललन सिंह केन्द्रीय जांच एजेंसी पर वार करते रहे हैं. हाल फिलहाल में उनके करीबी गब्बू सिंह के 30 से अधिक ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई थी. इस पर ललन सिंह ने कहा था कि यह तो जानी हुई बात है, कोई नई बात नहीं है. जहां जहां उनके (केन्द्र) विरोध में लोग रहते हैं, ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स का इस्तेमाल उनके खिलाफ होता है. इससे कोई भी दबाव में आने वाला नहीं है.

Last Updated : Oct 28, 2022, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details