बिहार

bihar

गोपालगंज: अपने किए गए विकास के नाम पर जनता के बीच जाएंगे- अमरेन्द्र पाण्डेय

By

Published : Aug 31, 2020, 9:45 AM IST

गोपालगंज से विधायक अमरेंद्र पांडेय ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी ओर से किए गए विकास कार्यों के नाम पर वह पुनः जनता के बीच जाएंगे.

etv bharat
विधायक अमरेंद्र पांडेय ने की प्रेस वार्ता

गोपालगंज: जनपद के कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने हथुआ स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें उन्होंने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की और कहा कि उनकी ओर से किए गए विकास कार्यों के नाम पर वह पुनः जनता के बीच जाएंगे.

चुनावी रणनीति पर विचार
जनपद के कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. हथुआ स्थित अपने आवास पर उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं नेताओं संग एक महत्वपूर्ण बैठक कर चुनावी रणनीति पर विचार किया. वहीं इस बैठक में जदयू के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल एवं सांसद आलोक कुमार सुमन सहित कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिसके बाद उन्होंने एक प्रेस वार्ता कर राजद पर कड़ा प्रहार किया और कहा कि नीतीश सरकार के 15 साल की सरकार के पहले किस तरह की सरकार चलती थी यह किसी से छिपा नहीं है.

राजद बनाम सुशासन की होगी सरकार
उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ता अपहरण कर सीएम आवास में रहते थे और पुलिस उन्हें इधर-उधर खोजती थी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके भाई बिहार पुलिस की सेवा में थे लेकिन उस वक्त की सरकार ने उन्हें अपराधी बना दिया. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव 15 साल की राजद सरकार बनाम 15 साल की सुशासन की सरकार के नाम पर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details